Live
Search
Home > टेक – ऑटो > हॉन्डा सिटी या वरना कौन है अपने सेगमेंट की ज्यादा दमदार कार? जानें दोनों के बीच का अंतर

हॉन्डा सिटी या वरना कौन है अपने सेगमेंट की ज्यादा दमदार कार? जानें दोनों के बीच का अंतर

Hyundai Verna vs Honda City: सेडान कार लेने से पहले ज्यादातर लोग गाड़ी के लुक्स को देखते हैं. अगर आप इन दोनों कारों को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में दोनों के बीच के फर्क को समझाएंगे.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 23, 2026 11:53:53 IST

Mobile Ads 1x1

Hyundai Verna vs Honda City: हुंडई की वरना और हॉन्डा की सिटी कार दोनों ही अपने सेगमेंट में एक दूसरे को जबरदस्त कारें हैं. सिडान कारों का नाम आने से पहले हॉन्डा सिटी और वरना दोनों का ही नाम पहले आता है. लेकिन, अक्सर लोग दोनों ही कारों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. दोनों का ही लुक काफी जबरदस्त है और यह दोनों ही आपको प्रीमियम फील कराती हैं. पिछले कुछ समय में दोनों कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों को अपग्रेड किया है.

Hyundai Verna vs Honda City: सेडान कार लेने से पहले ज्यादातर लोग गाड़ी के लुक्स को देखते हैं. अगर आप इन दोनों कारों को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में दोनों के बीच के फर्क को समझाएंगे. 

माइलेज के मामले में कौन है ज्यादा बेहतर?

कार लेने से पहले उसकी माइलेज जान लेना बेहद जरूरी है. दोनों ही कारें प्रेट्रोल के साथ-साथ डीजल में भी उपलब्ध हैं. लेकिन, बात करें अगर माइलेज की तो दोनों में माइलेज का कोई खास फर्क नहीं है. ऑटोमोबाइल के जानकारों की मानें तो वरना आपको प्रेट्रोल वैरिएंट में 18 से 20 का माइलेज देती है. वहीं, हॉन्डा सिटी आपको 17 से 18 तक का माइलेज निकालकर देती है. 

किस गाड़ी की परफॉर्मेंस ज्यादा?

दोनों ही कारें सेडान हैं, इसलिए इनसे एक अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है. देखा जाए तो दोनों ही गाड़ियां 1.5 लीटर के इंजन के साथ आती हैं. हॉन्डा सिटी में 1.5 लीटर का  i-VTEC इंजन है तो वरना में 1.5 लीटर का टरबो इंजन दिया जाता है. दोनों ही कारें अच्छी पावर निकालने के साथ-साथ अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं. 

फीचर लवर्स के लिए सटीक रहेगी यह कार

अगर आप फीचर और टेक्नोलॉजी लवर हैं तो आपको बिना किसी संकोच के साथ वरना को घर ला सकते हैं. चूंकि, वरना में आपको न केवल मॉडर्न टेक्नोलॉजी मिलती है, बल्कि यह इंटीरियर के मामले में भी हॉन्डा सिटी को पीछे छोड़ देती है. वरना में आपको एक बड़ा इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाता है साथ ही साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ भी दी जाती है. इस गाड़ी में आपको स्टेयरिंग माउंट कंट्रोल भी देखने को मिलता है.

MORE NEWS

More News