iPhone16 Pro: अगर आप भी आईफोन के दीवाने हैं और Android से IOS पर स्विच करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको एक गुड न्यूज़ देने वाले हैं. दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Apple iPhone16 Pro की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है. इस पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है. iPhone16 Pro को आप 50,000 रुपये कम कीमत में खरीद सकते हैं और यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है.
Flipkart पर Big Billion Days सेल के बाद अब Big Bang Diwali सेल चल रही है. इस फेस्टिव सीजन में iPhone16 Pro का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 61,900 रुपये में आपका हो सकता है. Flipkart पर ये स्मार्टफोन 1,09,900 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन इसकी कीमत को कर 94,999 रुपये कर दिया गया है.
iPhone16 Pro पर मिल रही छूट
iPhone16 Pro को आप अगर Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड और Flikart SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं, तो इस पर आपको 4000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को अगर आप एक्सचेंज ऑफर के जरिए खरीदते हैं, तो इस पर आपको 61900 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है. इस हिसाब से इसकी कीमत पर लगभग 50,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. हालांकि एक्सचेंज ऑफर आपके एक्सचेंज होने वाले पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा.
इस दौरान देखने को मिल रहा है कि iPhone16 Pro Flipkart पर बार-बार सोल्ड आऊट और बिक्री के लिए Unavailable आ रहा है, लेकिन कुछ समय बाद दोबारा बिक्री के लिए आ जाता है.
iPhone16 Pro के फीचर्स
iPhone16 Pro का फ्रेम टाइटेनियम से बना है और मजबूती के लिए इसकी बैक साइड में मैट ग्लास दिया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट स्क्रीन को ड्यूरेबल बनाने के लिए सिरेमिक शील्ड दी गई है. SOC की बात करें तों iPhone16 Pro में A18 Pro चिपसेट आता है. इस डिवाइस में तीन सेंसर वाला कैमरा मोड्यूल दिया गया है. इसमें पहले और मेन कैमरा सेंसर 48MP का दिया गया है, वहीं दूसरा 12MP का 5x टेलीफोटो लेंस और तीसरा 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलता है. इसका मेन कैमरा 25x तक डिजिटल जूम हो सरता है.
इसके जरिए आप 4K रिजोल्यूशन में Dolby Vision वीडियो के साथ ProRes वीडियो और Spatial वीडियो को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा हाई-रिजॉल्यूशन में फोटो भी खींच सकते हैं. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए यह कैमरा मोड्यूल एक बेहतरीन ऑप्शन है.