Live
Search
Home > टेक – ऑटो > iPhone 18 Pro और Pro Max का लुक रिवील, शानदार कलर और वेरिएंट समेत मिलीं ये जानकारी

iPhone 18 Pro और Pro Max का लुक रिवील, शानदार कलर और वेरिएंट समेत मिलीं ये जानकारी

आईफोन्स के फैन्स के लिए खुशखबरी है.एक रेंडर वीडियो में अपकमिंग आईफोन 18 के लुक के बारे में जानकारी सामने आई है. इसके कलर वेरिएंट और लुक के बारे में जानकारी मिली है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 19, 2026 18:23:56 IST

Mobile Ads 1x1

iPhone 18 Pro Leaks: ऐपल कंपनी इस साल 2026 के अंत में iPhone 18 सीरीज को लॉव्च करने वाली है. काफी दिनों से सीरीज की लीक्स का सिलसिला जारी है. अब इस सीरीज के दो सबसे चर्चित मॉडल्स iPhone 18 Pro और Pro Max का रेंडर वीडियो सामने आया है. लॉन्च से पहले ही इनका लुक लीक हो गया है. इसी के साथ कुछ बेहतरीन कलर वेरिएंट के बारे में भी पता चला है. डिजाइन में भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. आइए जानते हैं आईफोन 18 प्रो और प्रो मैक्स की लीक डिटेल्स के बारे में…

हो सकते हैं ये बदलाव

iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max के लॉन्च से पहले ही फोन का डिजाइन और कलर वेरिएंट्स लीक हो गए हैं. यूट्यूब पर फोन कारेंड वीडियो देखा जा सकता है. FPT यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो से पता चलता है कि कंपनी इस नई सीरीज में पुराने के मुकाबले बड़ा चेंज लाने वाली है. कंपनी अपने इन स्मार्टफोन्स में Touch ID का इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही यहां डिस्प्ले में पंच-होल फेसटाइम कैमरा मिल सकता है. इसमें Dynamic Island भी दिया जाएगा. हालांकि इसका डिस्प्ले कटआउट काफी छोटा होगा, जो स्क्रीन की लेफ्ट साइड पर दिया जा सकता है.

मिलेंगे ये कलर वेरिएंट

आईफोन 18 प्रो और आईफोन 18 प्रो मैक्स के कलर वेरिएंट काफी खास हो सकते हैं. FPT के अनुसार, कंपनी इस सीरीज में तीन कलर वेरिएंट ऑप्शन मिल सकते हैं. वीडियो में बरगंडी रेड कलर, ब्राउन औरर पर्पल शेड मिल सकती हैं.

Apple A20 होगा चिपसेट

आईफोन 18 सीरीज में कंपनी का पहला 2एनएम चिपसेट दिया जा सकता है. इसे ऐपल ए20 चिप के नाम से जाना जा सकता है. इसके साथ में सैटेलाइट एसओएस फीचर भी देखने को मिल सकता है. फोन के कौमरे में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है. यहां पर एपल वेरिएबल अपर्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे फोन में कमाल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी क्षमता मिल सकती है.

कब लगेगी फीचर्स पर मुहर 

हालांकि अभी इस सीरीज के सभी फीचर्स केवल अफवाह हैं क्योंकि कंपनी की तरफ से अभी तक फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. जब कंपनी अपकमिंग iPhone 18 सीरीज को लेकर आधिकारिक जानकारी देगी, तभी इसके फीचर्स पर मुहर लग सकती है. हालांकि ये तो तय है कि हर बार की तरह कंपनी डिजाइन और फीचर्स में जरूर कुछ अपग्रेड लाएगी.  

MORE NEWS

 

Home > टेक – ऑटो > iPhone 18 Pro और Pro Max का लुक रिवील, शानदार कलर और वेरिएंट समेत मिलीं ये जानकारी

Archives

More News