Tecno Spark Go 3 Lauched: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 10 हजार से कम है, तो बता दें कि चीनी स्मार्टफोन मेकर टेक्नो ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन देखने में काफी हद तक आईफोन-17 सीरीज जैसा दिखता है. हालांकि इसकी एक गलत चीज ये है कि इसमें 4जी सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्टफोन में 13MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. Tecno Spark Go 3 को आज लॉन्च कर दिया गया है. ये इस महीने के अंत कर सेल के लिए भी आ जाएगा.
कितनी है कीमत और कब शुरू होगी सेल?
ये स्मार्टफोन 4जीबी रैम और और 64जीबी स्टोरेज के साथ आ रहा है. फोन का डिजाइन डुअल रियर कैमरे वाला है लेकिन इसमें सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन UNISOC T7250 पर काम करता है. इसकी कीमत 8999 रुपए है. इस फोन की सेल 23 जनवरी से फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू होगी. फोन ऑफलाइन मार्केट में भी मिलेगा. ये स्मार्टफोन टाइटेनियम ग्रे, इंक ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू और अरोरा पर्पल कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
टेक्नो स्पार्क गो-3 के स्पेसिफिकेशन्स
बता दें कि टेक्नो स्पार्क गो-3 डुअल सिम सपोर्ट के साथ मिलेगा. ये फोन एंड्रोयड 15 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 6.74-inch का HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है. ये 120 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट पर सपोर्ट करता है. ये स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आ रहा है और Unisoc T7250 प्रोसेसर पर काम करता है. हालांकि इस स्मार्टफोन में 5जी सपोर्ट नहीं करता है. ये 4जी पर सपोर्ट करेगा.
कैमरा सेट-अप और बैटरी
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन में टेक्नो ने अपना Ella वॉयस असिस्टेंट दिया है. वहीं इस स्मार्टफोन में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
स्मार्टफोन खरीदना चाहिए या नहीं?
बता दें कि जिस बजट में टेक्नो स्पार्क गो-3 को लॉन्च किया गया है, उस बजट में आपको 5जी स्मार्टफोन भी आसानी से मिल जाएंगे. मार्केट में सैमसंग, रेडमी और लावा जैसी तमाम कंपनियां 10 हजार के बजट में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं. ऐसे में हमारी राय है कि अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको 5जी स्मार्टफोन ही खरीदना चाहिए. बाकी आप अपने अनुसार, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के आधार पर तय कर सकते हैं.