Live
Search
Home > टेक – ऑटो > iPhone Air vs Pixel 9: क्या Apple की ‘रफ़्तार’ के आगे टिक पाएगा Google का ‘AI? खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें

iPhone Air vs Pixel 9: क्या Apple की ‘रफ़्तार’ के आगे टिक पाएगा Google का ‘AI? खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें

iPhone Air vs Pixel 9: क्या Apple की रफ़्तार Google के AI को मात दे पाएगी? जानें रोजाना के इस्तेमाल में कौन सा फोन है सबसे बेस्ट. खरीदने से पहले यह ज़रूर पढ़ें.

Written By: Shivani Singh
Last Updated: January 25, 2026 16:18:55 IST

Mobile Ads 1x1

स्मार्टफोन की दुनिया में Apple iPhone Air और Google Pixel 9 के बीच की फिलहाल काफी रोमांचक टक्कर चल रहा है. एक तरफ Apple अपने सबसे पतले डिजाइन और बेजोड़ परफॉरमेंस से यूजर्स का दिल जीत रहा है, वहीं Pixel अपने स्मार्ट AI फीचर्स से उसे चुनौती दे रहा है. अगर आप भी इनदोनों के बीच उलझन में पड़ गए हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. आइए जानते हैं इनमें से कौन आपके लिए बेहतर है.

कौन है हाथ में हल्का?

iPhone Air की सबसे बड़ी बात है उसकी स्लीक बॉडी. जैसा कि नाम से पता चलता है, यह अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone है. अगर आप भारी फोन्स कैरी करते करते थक चुके हैं, तो इसकी ‘Titanium’ फिनिश और हल्कापन आपको काफी पसंद आएगा।
वहीं, Pixel 9 अपने खास कैमरा बार और सॉलिड बिल्ड के साथ आपको आकर्षित कर सकता है. यह iPhone Air के मुकाबले थोड़ा मोटा और भारी फील करवा सकता है.

प्रोसेसर और स्पीड

यहां Apple हमेशा की तरह थोड़ा आगे निकल जाता है. iPhone Air में Apple की नई A19 Pro चिप है. चाहे आप 50 ऐप्स एक साथ खोलें या भारी वीडियो एडिटिंग करें, यह फोन आपको कभी निराश नहीं करेगा।
वहीं Pixel 9 में Google की Tensor G4 चिप है. यह बेंचमार्क स्कोर्स में शायद Apple से पीछे रह जाए, लेकिन Google ने इसे ‘AI’ के लिए बनाया है. रोज के काम जैसे ईमेल, सोशल मीडिया और ट्रांज़िशन यहां मक्खन की तरह चलते हैं.

AI और स्मार्ट फीचर्स

अगर ‘Smart’ की बात करें, तो Pixel 9 का कोई मुकाबला नहीं है. इसकी ‘Gemini AI’ आपके काम आसान कर देगी. स्पैम कॉल रोकना हो, मैजिक इरेज़र से फोटो साफ करनी हो या नोट समराइज़ करने हों Pixel इन चीज़ों में iPhone से काफी माहिर है.
हालांकि Apple ने भी Apple Intelligence के साथ वापसी की है, जो राइटिंग टूल्स और बेहतर Siri के साथ आता है, लेकिन Pixel का AI अनुभव इससे थोड़ा ज्यादा है.

बैटरी लाइफ: किसका साथ लंबा चलेगा?

iPhone Air पतला होने के कारण एक छोटे से समझौते के साथ आता है इसकी बैटरी प्रो मॉडल्स जितनी बड़ी नहीं है.  हालांकि, Apple का सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन इसे पूरे दिन चलाने में मदद करता है.
Pixel 9 की बैटरी बड़ी है, लेकिन Tensor चिप कभी-कभी ज़्यादा पावर खाती है. कुल मिलाकर, दोनों फोन  नार्मल यूज में एक दिन आराम से निकाल देते हैं, लेकिन भारी गेमिंग पर iPhone थोड़ा ज़्यादा स्थिर (Stable) रहता है.

आपको क्या खरीदना चाहिए?

अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो बहुत ही स्टाइलिश, सुपर-फास्ट हो और जिसकी रीसेल वैल्यू (Resale Value) जबरदस्त हो तो आप iPhone Air चुनें।
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और आपको वो ‘स्मार्ट’ फीचर्स चाहिए जो आपके काम को वाकई छोटा कर दें तो आप Pixel 9 चुनें।

MORE NEWS