iQOO 15R: iQOO भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम होगा iQOO 15R. कंपनी के सीईओ ने इसे कंफर्म कर दिया है. कंपनी अपने फ्लैगशिप हैंडसेट iQOO 15 को भारत में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. आगामी स्मार्टफोन इस सीरीज का सस्ता वेरिएंट होने वाला है. iQOO India के सीईओ निपुन मोर्य ने अपने आधिकारिक X प्लेटफॉर्म पर एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है. कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन फरवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि कमिंग सीन iQOO 15R, इसका मतलब है कि आईकू 15आर भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है. इस पोस्ट में उन्होंने हैंडसेट की फोटो भी शेयर की है, जिसमें डिजाइन दिखाया गया है. इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सर्कुलर डिजाइन दिया गया है. साथ ही डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
iQOO Z11 Turbo जैसा है डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत में लॉन्च होने वाला आगामी iQOO 15R हैंडसेट का डिजाइन iQOO Z11 Turbo से मिलता जुलता लग रहा है. iQOO Z11 Turbo को इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जा चुका है.
स्पेसिफिकेशन्स
अपकमिंग हैंडसेट iQOO 15R में 6.59-inch की 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
कैसा होगा iQOO 15R का कैमरा?
अगर इसके कैमरे की बात करें, तो कुछ लीक्स में दावा किया गया है कि इस iQOO 15R में 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें इनडिस्प्ले 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है. वहीं फोन में दमदार 7600 mAh की बैटरी दी जा सकती है.
कितनी हो सकती है कीमत?
iQOO 15R की कीमत की बात करें, तो कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 28 हजार से 32 हजार की कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है, जो 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है.