Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Imd Weather Forecast: आसान नहीं है 31 दिसंबर की रात, ठंडी हवा के थपेड़े, कोहरा और हल्की बारिश ढहाएगी अपना सितम!

Imd Weather Forecast: आसान नहीं है 31 दिसंबर की रात, ठंडी हवा के थपेड़े, कोहरा और हल्की बारिश ढहाएगी अपना सितम!

Imd Weather Forecast: 31 दिसंबर की रात और न्यू ईयर मनाने वाले लोगों को जरा इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि मौसम कैसा रहने वाला है. बता दें कि इस रात को मौसम अपना तेवर दिखाने वाला है.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: December 30, 2025 14:05:56 IST

Imd Weather Forecast: नया साल लगने में बस एक दिन का फासला है. एक तरफ लोगों में जश्न को लेकर उमंग है वहीं, दूसरी ओर ठंड का कहर जारी हो चुका है. माहौल को देखते हुए यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि नया साल कोहरे और हल्की फुल्की बूंदों के बीच मनाया जाएगा. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के कई हिस्सों में अहम बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के वक्त बेहद घना कोहरा बने रहने की संभावना है. कोहरे और खराब हवा क्वालिटी के कारण लोगों को सलाह तो यही दी जाती है कि जब बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें. ठंडी हवा के थपेड़ों से लोगों की हालत डाउन हो सकती है.

दिल्ली में मौसम की करवट 

मौसम के अनुमान की बात की जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली कल बादलों के चादर से आंशिक रूप से ढकी रह सकती है. सुबह के वक्त कुछ इलाकों में कम तो कुछ में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. वहीं, तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान करीब 21°C से 23°C के बीच और न्यूनतम तापमान करीब 7°C से 9°C के आसपास रहने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.2°C से 2.2°C तक और अधिकतम तापमान 0.6°C से 2.6°C तक अधिक रह सकता है. सुबह हवा पश्चिम–उत्तर-पश्चिम दिशा से 15 किमी/घंटा की स्पीड से कम रहने का अनुमान है. दोपहर में भी हवा की दिशा यही रहेगी. शाम होते-होते हवा की गति और धीमी हो सकती है और पश्चिम दिशा से करीब 10 किमी/घंटा से कम रह जाएगी.

बिजीविलिटी कम होने से रहें अलर्ट

कौहरे की मार के अलावा दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 402 दर्ज हुआ. यह ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. दिल्ली के 22 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’, 14 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर ‘बेहद खराब’ और एक स्थान पर ‘खराब’ लेवल दर्ज किया गया. पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में 456 एक्यूआई के साथ सबसे खराब स्थिति रही. एयर क्वालिटी के मामले में एक्यूईडब्ल्यूएस का अंदाजा है कि अगले तीन दिनों में दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है. इसके बाद आने वाले छह दिनों के दौरान एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणियों के बीच उतार-चढ़ाव दिखा सकती है.

MORE NEWS