533
Kia Carens CNG features: ऑटोमोबाइल बाजार में CNG वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए साउथ कोरियन ऑटो कंपनी Kia ने अपने पॉपुलर MPV मॉडल Carens को नए रूप में पेश किया है. कंपनी ने अब इसका CNG वेरिएंट लॉन्च किया है, जो पेट्रोल और डीजल वर्जन के बाद ग्राहकों को एक और किफायती विकल्प देता है. नई Kia Carens CNG की शुरुआती कीमत ₹11.77 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह मॉडल सीधे तौर पर Maruti Ertiga CNG और XL6 CNG को चुनौती देने उतरी है.
डीलर-लेवल CNG फिटमेंट
किआ ने इस कार में कंपनी फिटेड सीएनजी किट की बजाय डीलरशिप लेवल फिटमेंट की सुविधा दी है. इसके लिए सरकार से प्रमाणित Lovato DIO CNG किट का इस्तेमाल किया गया है. यह किट 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की थर्ड-पार्टी वारंटी के साथ आती है. इसकी कीमत ₹77,900 है, जिसे Carens Premium (O) पेट्रोल वेरिएंट पर लगाया जा सकता है.
इंजन और परफॉर्मेंस
नई Carens CNG में वही 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी ने फिलहाल इसके CNG वर्जन के पावर आउटपुट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह इंजन पहले की तरह ही स्मूद और एफिशिएंट परफॉर्मेंस देगा.
डिजाइन और डाइमेंशन
डिजाइन के मामले में Kia ने कोई बदलाव नहीं किया है. कार में टाइगर नोज़ ग्रिल, बॉडी-कलर्ड बंपर, रियर स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटेना और हैलोजन हेडलैम्प्स दिए गए हैं. कार का आकार भी प्रभावित करता है इसकी लंबाई 4,540 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,708 मिमी (रूफ रेल सहित) है. वहीं 2,780 मिमी व्हीलबेस इसे अपने सेगमेंट की सबसे स्पेशियस MPV में शामिल करता है.
कलर और स्टाइल ऑप्शन
कार की कलर और स्टाइल ऑप्शन का बात करें तो यह 6 खूबसूरत कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है क्लियर व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रैविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इम्पीरियल ब्लू और प्यूटर ऑलिव. हर रंग इसे एक अलग प्रीमियम लुक देता है.
केबिन और कंफर्ट फीचर्स
इंटीरियर में ब्लैक और इंडिगो टोन वाली सेमी-लेदरेट सीट्स, 60:40 स्प्लिट सेकंड रो सीट्स और 50:50 स्प्लिट थर्ड रो सीट्स दी गई हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रूफ-माउंटेड एसी वेंट्स, 5 USB टाइप-C पोर्ट्स, और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद हैं जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है.
सेफ्टी फीचर्स
Kia Carens CNG में कंपनी का 10 सेफ्टी पैकेज दिया गया है, जिसमें 6 एयरबैग्स, ESC, EBD के साथ ABS, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, रियर पार्किंग सेंसर और हाईलाइन TPMS जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Ertiga CNG (₹10.76 लाख) और XL6 CNG (₹12.43 लाख) से है. कंपनी ने अभी माइलेज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि यह कार 20–25 km/kg का माइलेज दे सकती है, जिससे यह बाजार में एक बेहद किफायती फैमिली एमपीवी बन जाएगी.