Live
Search
Home > टेक – ऑटो > कौन है अपने सेगमेंट की बेस्ट कार सेल्टॉस या सिएरा? जानें दोनों के फीचर्स और कीमत में अंतर

कौन है अपने सेगमेंट की बेस्ट कार सेल्टॉस या सिएरा? जानें दोनों के फीचर्स और कीमत में अंतर

Kia Seltos vs Tata Sierra comparision: कुछ मामलों में सिएरा सेल्टॉस को पीछे छोड़ देती है तो वहीं कुछ मामलों में सेल्टॉस भी सिएरा को मात देती हैं. सिएरा मार्केट में उतरी एक नई कार है, लेकिन इसके फीचर्स काफी दमदार और इंटीरियर भी काफी अच्छा है.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 24, 2026 18:09:04 IST

Mobile Ads 1x1

Kia Seltos vs Tata Sierra comparision: किआ सेल्टॉस और टाटा सिएरा आपस में एक दूसरे की कड़ी कॉम्पिटीटर हैं. दोनों ही गाड़ियां अपने सेगमेंट की बेहतरीन कारें हैं. टाटा सिएरा के लॉन्च होने के बाद से ही सेल्टॉस से इसका मुकाबला काफी तेज हो गया है. दोनों ही एक कॉम्पैक्ट यानि मिड साइज एसयूवी कारें हैं, जो एक अच्छे फीचर्स और क्वालिटी के साथ आती हैं. कुछ मामलों में सिएरा सेल्टॉस को पीछे छोड़ देती है तो वहीं कुछ मामलों में सेल्टॉस भी सिएरा को मात देती हैं. सिएरा मार्केट में उतरी एक नई कार है, लेकिन इसके फीचर्स काफी दमदार और इंटीरियर भी काफी अच्छा है. 

सेल्टॉस या सिएरा फीचर्स के मामले में कौन है ज्यादा बेहतर

बात करें अगर फीचर्स की तो दोनों ही कारें अपने सेगमेंट की बेस्ट हैं. नई किया सेल्टॉस 4 सिलेंडर इंजन के साथ 1482 सीसी के इंजन के साथ आती है. इसमें इलेक्ट्रिक पावर असिस्ट और 16 इंच के व्हील दिए गए हैं. वहीं, 447 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है. इसके साथ ही टाटा की सिएरा कार 1.5 लीटर नैचुरल पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें AQI डिस्प्ले के साथ ही साथ ADAS का भी फीचर दिया गया है. यह गाड़ी 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. इसमें जेबीएल के 12 स्पीकर्स भी दिए जाते हैं और रियर 65W USB-C पोर्ट का भी फीचर देखने को मिलता है. 

किसका माइलेज ज्यादा बेहतर

माना जाता है कि टाटा की गाड़ियों में हेवी मेटल की बॉडी होती है, जिससे इन गाड़ियों का माइलेज कम हो जाता है. लेकिन, इस गाड़ी में 17 से 20 का माइलेज क्लेम किया जा रहा है, जोकि इस गाड़ी के हिसाब से एक अच्छा माइलेज है. वहीं, सेल्टॉस आपको 12 से 15 के बीच का ही माइलेज देती है. इसलिए माइलेज के मामले में सिएरा ज्यादा बेहतर हो सकती है. 

टाटा सिएरा vs किआ सेल्टॉस

टाटा सिएरा की बेस वैरिएंट की शुरूआती कीमत 11.49 लाख से शुरू होकर अपने डीजल के वैरिएंट 21.29 लाख तक जाती है. वहीं, सेल्टॉस आपको 10.99 लाख से शुरू होकर 19.99 लाख की कीमत तक जाती है. देखा जाए तो सेल्टॉस सिएरा से ज्यादा सस्ती है. 

MORE NEWS

More News