Live
Search
Home > टेक – ऑटो > ऑफ रोडिंग बाइक राइडर्स के लिए खुशखबरी! 398 सीसी के दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई KTM 390 Adventure R, देखें डिटेल्स

ऑफ रोडिंग बाइक राइडर्स के लिए खुशखबरी! 398 सीसी के दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई KTM 390 Adventure R, देखें डिटेल्स

केटीएम ने बाइक लवर्स के लिए एक बेहतरीन बाइक लॉन्च कर दी है, जिसका नाम 390 Adventure R है. ये सेफ्टी से लेकर दमदार इंजन तक लोगों को काफी पसंद आ सकती है. आइए जानते हैं इस ऑफ रोडिंग बाइक के बारे में...

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 29, 2026 18:33:25 IST

Mobile Ads 1x1

KTM 390 Adventure R: अगर आपको एडवेंचर करना पसंद है और आप ऑफ रोडिंग करना काफी पसंद करते हैं, तो केटयीएम ने आपके लिए नई बाइक लॉन्च कर दी है. ये बाइक ऑफ रोडिंग बाइक राइडर्स को काफी पसंद आएगी. इसका नाम है KTM 390 Adventure R. दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3,77,915 रुपए है. अलग-अलग शहरों के हिसाब से बाइक की कीमत में थोड़ा बदलाव हो सकता है. इस बाइक में ट्यूब वाले टायरों का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण ये पुराने मॉडल से लगभग 20,000 रुपए सस्ती है. आइए डिटेल्स में जानते हैं इस बाइक के बारे में… 

दमदार इंजन और गियरबॉक्स

कंटीएम ने इस बाइक में 398.63 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर DOHC वाला दमदार इंजन दिया है. ये 46 PS की पावर और 39 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉ़क्स दिया गया है. 

ऑफ रोडिंग के लिए बेहतरीन क्यों?

बता दें कि बाइक को खासकर ऑफ रोडिंग के लिए बनाया गया है. पत्थरों और खराब रास्तों को ध्यान में रखते हुए इसमें 272 mm का ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. केटीएम ने 390 Adventure R में आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच के स्पोक व्हील्स दिए हैं. इन पर मिट्टी में अच्छी पकड़ बनाने वाले नॉबी टायर भी लगाए गए हैं. इसमें खासियत ये भी है कि आगे और पीछे के सस्पेंशन को अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. ये खराब रास्तों के झटकों से बचाने के लिए 230 mm तक नीचे दब सकते हैं. 

कैसा है KTM 390 Adventure R का लुक?

ये बाइक दिखने में काफी स्टाइलिश है. केटीएम की इस नई बाइक के फ्रेम को सिग्नेचर ऑरेज कलर से पेंट किया गया है. बाइक की सीट की ऊंचाई 880 मिमी है. इससका वजन 183 किलोग्राम है. ये बाइक जंगलों, कच्चे रास्तों और पहाड़ों पर ले जाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. 

390 Adventure R के फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 5 इंच की कलर टीएफटी स्क्रीन दी गई है. इसे फोन से कनेक्ट करके कॉल, नेविगेशन और म्यूजिक का मजा लिया जा सकता है. इसमें फोन को चार्ज करने के लिए स्टैंडर्ड यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है. वहीं सेफ्टी के लिए इसमें आगे की तरफ 320मिमी के डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 240मिमी के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. साथ ही इसमें ऑफरोड एबीएस दिया गया है, ताकि आप अपनी बाइक को फिसलन भरे रास्तों पर बी अच्छी तरह से कंट्रोल कर सकें.

MORE NEWS