LG Thinnest OLED TV: एलजी ने एक कमाल का एलईडी टीवी रिवील किया है. कंपनी का दावा है कि ये एलईडी दुनिया सबसे स्लिम OLED टीवी है. कंपनी ने अपने इस बेहतरीन प्रोडक्ट को कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो (CES) 2026 में लॉन्च किया है. इस मॉडल का नामLG OLED evo W6 है. इसके लिए LG के वॉलपेपर डिजाइन का यूज किया गया है. इस डिजाइन को सबसे पहले साल 2017 में इंट्रोड्यूस्ड किया गया था. अब कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी को ट्रू वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ मिलाकर दुनिया की सबसे पतली ओएलईडी टीवी बनाया है.
मोबाइल फोन जितनी थिकनेस
बता दें कि एलजी कि ये लेटेस्ट टीवी 9मिमी थिकनेस के साथ आ रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस एलईडडी टीवी कीथिकनेस एक स्मार्टफोन की थिकनेस के बराबर है. कंपनी ने इस प्रोडक्ट के लिए एक और दावा किया है. कंपनी का दावा है कि सबसे एडवांस्ड पिक्चर इनोवेशन है. इसे वायरलेस बनाने के लिए सभी पोर्ट्स को Zero Connect Box में शिफ्ट किया गया है. इसे टीवी से 10 मीटर दूर रखा जा सकता है और टीवीको सभी वायर से दूर रखा जा सकता है.
किस टेक्नोलॉजी का किया गया इस्तेमाल
कंपनी ने बताया है कि इस न्यू टीवी में न्यू डिस्प्ले सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसे रेडियंट कर टेक्नोलॉजी का नाम दिया गया है. ये टेक्नोलॉजी ब्राइटनेस और कलर को बेहतर बनाती है. इसकी वजह से रिफ्लेक्शन डाइन होता है. कंपनी का दावा है कि ये पुराने OLED मॉडल की तुलना में 3.9 गुना ज्यादा ब्राइट है. ब्राइटनेस के लिए कंपनी ने Brightness Booster Ultra फीचर का यूज किया है.
एलजी ओएलईडी टीवी स्पेसिफिकेशन
इस टीवी में 4के रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा.इसमें एनवीडिया G-SYNC कंपेटेबिलिटी, AMD FreeSync प्रीमियम और ऑटो लो लेटेंसी का भी सपोर्ट मिलता है. इस लेटेस्ट प्रोडक्ट में Alpha 11 AI Processor Gen3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ Neural Processing Unit (NPU) दिया गया है. ये पुराने वर्जन से 5.6 गुना ज्यादा पावरफुल वर्जन है. ये ओएलईडी webOS पर काम करता है. हालांकि अब तक कंपनी ने दुनिया की इस सबसे पतली एलईडी टीवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है.