Live
Search
Home > टेक – ऑटो > महिंद्रा ने थार का नया एडिशन स्टार किया लॉन्च, 16.85 लाख से कीमत शुरू

महिंद्रा ने थार का नया एडिशन स्टार किया लॉन्च, 16.85 लाख से कीमत शुरू

Mahindra Thar Roxx Star Edition Launch: थार का नया एडिशन फीचर्स से लैस होने के साथ ही साथ सुरक्षा के मामले में भी आगे है. देशभर में थार रॉक्स के स्टार एडिशन को एक प्रीमियम एडिशन के तौर पर देखा जा रहा है. इस गाड़ी के इंटीरियर के साथ ही एक्सटीरियर में भी पहले के मुकाबले कुछ बदलाव किए गए हैं.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 24, 2026 16:11:09 IST

Mobile Ads 1x1

Mahindra Thar Roxx Star Edition Launch: महिंद्रा अपनी दमदार क्वालिटी और बड़ी एसयूवीस को लेकर पूरे देश में पसंद की जाती है. थार ने पिछले साल अपनी थार का नया वैरिएंट रॉक्स मार्केट में उतारा था. एक बार फिर से महिंद्रा ने थार का नया वैरिएंट थार रॉक्स स्टार लॉन्च कर दिया है. जिसे लेकर मार्केट में चर्चा तेज है. थार के इस नए वैरिएंट या एडिशन को काफी पसंद किया जा रहा है. युवाओं में इस गाड़ी को लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा है.

Mahindra Thar Roxx Star Edition Launch: थार का नया एडिशन फीचर्स से लैस होने के साथ ही साथ सुरक्षा के मामले में भी आगे है. देशभर में थार रॉक्स के स्टार एडिशन को एक प्रीमियम एडिशन के तौर पर देखा जा रहा है. इस गाड़ी के इंटीरियर के साथ ही एक्सटीरियर में भी पहले के मुकाबले कुछ बदलाव किए गए हैं. 

इन फीचर्स से लैस है थार रॉक्स का स्टार एडिशन 

  • थार रॉक्स के स्टार एडिशन में आपको कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. 
    इस गाड़ी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ ही ई कॉल और SOS की भी सुविधा मिलती है. 
    सेफ्टी के तौर पर आपको इस गाड़ी में सराउंड व्यू कैमरा भी देखने को मिलता है. 
    एलईडी प्रोजेक्टर्स के साथ-साथ आपको स्टार एडिशन में डीआरएल्स की भी सुविधा मिल जाती है. 
    इस कार में आपको पैनारॉमिक सनरूफ का भी विकल्प देखने को मिल जाता है. 

कैसे है पिछले एडिशन से ज्यादा खास

थार रॉक्स के नए एडिशन स्टार में कुछ ऐसे फीचर्स आते हैं, जो इसे पिछली वाली थार से अलग और खास बनाते हैं. थार रॉक्स स्टार में आपको लैदर की सीटें मिलने के साथ-साथ फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें भी मिलती हैं. इसके साथ-साथ कार में आपको 10.25 इंच का ऑटोफिटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है. थार स्टार में कंपनी द्वारा हर्मन का 9 स्पीकर साउंड सिस्टम भी मिलता है, जो इस एडिशन में चार चांद लगाता है. 

पर्फॉमेंस में कैसी रहेगी थार रॉक्स स्टार

थार रॉक्स स्टार की पर्फॉमेंस की बात करें तो यह गाड़ी 2184 सीसी के इंजन के साथ आती है. जानकारों के मुताबिक यह इंजन दमदार पर्फॉमेंस के साथ-साथ पावर और माइलेज में भी अच्छा रहने वाला है. इस कार की शुरूआती कीमत 16.85 लाख रुपये है.

MORE NEWS

More News