Mahindra Vision S: आने वाले दिनों में महिंद्रा के कई नए मॉडल आ सकते हैं. कंपनी कई मॉडल बना रही है, जिन्हें लॉन्च किया जा सकता है. इनमें से ही एक कार है Mahindra Vision S. इस मॉडल को कॉन्सेप्ट फॉर्म में ऑफिशियली पेश किया जा चुका है लेकिन इसका टेस्ट म्यूल पहले से ही SUV के मैकेनिक्स और दूसरे फंक्शन्स को टेस्ट कर रहा है. इस मॉडल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके आधार पर पता चला है कि ये कार प्रोडक्शन वर्जन में है. वहीं कहा जा रहा है कि इस कार को काफी मजबूत डिजाइन के साथ सब-4 मीटर कैटेरी में लॉन्च किया जा सकता है.
कैसा हो सकता है पावरट्रेन?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सामने आई तस्वीरों से डीजल पावरट्रेन की पुष्टि हुई है. फ्यूल फिलर के पास में AdBlue कैप दिया गया है जिससे साफ है कि ये BS6 फेज-2 कंप्लायंट डीजल इंजन होगा. वहीं इसके अंदर ऑटोमैटिक गियर लीवर गियर दिया गया है, जिससे पता चलता है कि ये ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है. अगर इसमें डीजल और ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन मिलता है, तो ये अपने आप में ही खास बात होगी और इससे महिंद्रा को काफी फायदा मिल सकता है. ये कार लॉन्च होने के बाद टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू के लिए सिरदर्द बन सकती है.
कैसा है डिजाइन?
कार की डिजाइन की बात करें, तो महिंद्रा विज़न S एक सीधी पोजिशन, फ़्लैट बॉडी पैनल और स्क्वेयर प्रोपोर्शन बनाए रखती है, जो अधिकतर ऑफ-रोड फ़ोकस्ड SUVs में देखे जाते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिंद्रा इस कार को मजबूत और ऑफ रोडिंग के मकसद से डिजाइन डायरेक्शन को फॉलो कर रही है.
कैसा होगा पावरट्रेन?
इस कार में डीजल ऑटोमैटिक के साथ पेट्रोल ऑप्शन मिलने की भी उम्मीद है. इसमें महिंद्रा की XUV 3XO लाइनअप वाली 1.2-लीटर टर्बो यूनिट इंजन दिया जा सकता है. दूसरे ऑप्शन में इसमें थार में इस्तेमाल होने वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन जैसा इंजन मिल सकता है.
कार का इंटीरियर
कार की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो मिड-लेवल ट्रिम का लगता है. इसमें हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स और फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ही प्रीमियम मॉडल में देखे जाने वाला इल्यूमिनेटेड-लोगो देखने को मिल सकता है. केबिन का डिज़ाइन पिछले साल अगस्त में पेश की गई महिंद्रा विजन एस कॉन्सेप्ट जैसा ही है. कार का डैशबोर्ड, एयर वेंट्स और ओवरऑल डिजाइन लगभग एक जैसा नजर आया. इसमें बेहतर फंक्शनैलिटी के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए फिजिकल बटन दिए गए हैं. इसमें ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ ममिल सकता है, जो पीछे के हेडरेस्ट तक फैली हुई है.