Mahindra XUV 7XO vs Tata Safari: महिंद्रा ने अभी-अभी XUV 7XO लॉन्च की है, जो ब्रांड का नया फ्लैगशिप ICE मॉडल है. महिंद्रा XUV 7XO असल में महिंद्रा XUV700 का रीबैज्ड और नया वर्जन है.
Mahindra XUV 7XO vs Tata Safari
Mahindra XUV 7XO vs Tata Safari: महिंद्रा ने अभी-अभी XUV 7XO लॉन्च की है, जो ब्रांड का नया फ्लैगशिप ICE मॉडल है. महिंद्रा XUV 7XO असल में महिंद्रा XUV700 का रीबैज्ड और नया वर्जन है. यह SUV मिड-दिसंबर से बुकिंग के लिए पहले से ही उपलब्ध है और अब ऑटोमेकर ने इसकी पूरी प्राइस लिस्ट जारी कर दी है. छह अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन में उपलब्ध, महिंद्रा XUV 7XO की कीमत ₹13.66 लाख से 24.92 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है, जो पावरट्रेन कॉम्बिनेशन, सीटिंग लेआउट और ग्रेड पर निर्भर करती है.
अगर बात सीटों की की जाए तो बता दें कि दोनों गाडियों में छह और सात-सीटर लेआउट ऑप्शन उपलब्ध है. ग्राहक अपनी सुविदा के अनुसार चुन सकता है. महिंद्रा XUV 7XO को एक ऐसे सेगमेंट में रखा गया है, जहां टाटा मोटर्स की पॉपुलर कार टाटा सफारी है. ये दोनों दमदार SUV इस सेगमेंट में एक-दूसरे को टक्कर देती हैं. स्टाइलिश लुक और दमदार वर्जन के साथ दोनों ही चर्चा में बनी हुई हैं. ग्राहकों के अनुभव और कई एक्सपर्ट ने गाड़ियों के बीच तुलनात्मक अध्ययन बताया है.
अगर आप एक प्रीमियम सात-सीटर SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इनके फीचर्स के बारे में जानना भी जरूरी है. महिंद्रा XUV 7XO और टाटा सफारी के बीच कई लोगों में कन्फ्यूजन बना हुआ है. यहां इन दोनों SUV के बीच एक क्विक तुलना दी गई है ताकि आपको बेहतर फैसला लेने में मदद मिल सके. महिंद्रा XUV 7XO टाटा सफारी से 27 mm लंबी है, जबकि टाटा सफारी महिंद्रा SUV से 32 mm चौड़ी है. टाटा सफारी महिंद्रा XUV 7XO से 40 mm ऊँची है, जबकि इसका व्हीलबेस भी 9 mm छोटा है.
महिंद्रा XUV 7XO और टाटा सफारी दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं. दोनों SUV में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. XUV 7XO का पेट्रोल वेरिएंट कुछ दिन पहले लॉन्च हुई टाटा सफारी पेट्रोल से ज़्यादा पावरफुल बताई जा रही है. कंपनी और यूजर ए्क्सपीरियंस की बात करें तो XUV 7XO का डीजल वर्जन भी सफारी डीजल से ज़्यादा पावरफुल बताया गया. टॉर्क आउटपुट की बात करें तो XUV 7XO के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन सफारी से ज़्यादा पावर जेनरेट करते हैं. XUV 7XO FWD और AWD दोनों ड्राइवट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि सफारी सिर्फ FWD के साथ आती है. तो अब आपका कंफ्यूजन दूर हो गया होगा. अपनी पसंद की गाड़ी को जल्दी से घर ले आइए.
क्रेडाई (CREDAI) सूरत का वादा: आपकी संपत्ति की कैसी भी जरूरत हो, यहां मिल जाएगी!…
पीवी सिंधू ने गुरुवार को मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में…
High Paying Jobs without Stress: लंबे वक्त तक माना गया कि अच्छी सैलरी के साथ…
Sarfaraz Khan Record: सरफराज खान ने मुंबई की ओर से पंजाब के खिलाफ खेले गए…
West Bengal: ईडी ने कहा कि किसी भी पॉलिटिकल पार्टी या ऑर्गनाइजेशन को टारगेट नहीं…
Tamannaah Bhatia Fitness: तमन्ना भाटिया ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक सभी को अपनी खूबसूरती…