Live
Search
Home > टेक – ऑटो > खरीदनी है Maruti Grand Vitara बेस वेरिएंट, दो लाख रुपए देकर हर महीने देनी होगी इतनी EMI, देखें कैलकुलेशन

खरीदनी है Maruti Grand Vitara बेस वेरिएंट, दो लाख रुपए देकर हर महीने देनी होगी इतनी EMI, देखें कैलकुलेशन

अगर आप मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा सिग्मा को खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है, तो आप केवल 2 लाख रुपए देकर इसे अपना बना सकते हैं और इसके लिए आपको 7 साल ईएमआई भरनी होगी.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 19, 2026 19:48:49 IST

Mobile Ads 1x1

Maruti Grand Vitara on EMI: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कई सेगमेंट में अपने वाहनों को मार्केट में लाती है. इनमें ही एक मिड साइज एसयूवी Maruti Grand Vitara भी है. इस कार को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट कम है, तो बता दें कि आप इसे केवल 2 लाख रुपए की डाउन पेमेंट देकर अपने घर ला सकते हैं. हालांकि इसके बाद आपको हर महीने कुछ हजार रुपए ईएमआई चुकानी होगी.

मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत

मारुति की तरफ से ग्रैंड विटारा के बेस वेरिएंट के तौर पर Sigma को ऑफर किया जाता है. निर्माता की तरफ से इस मिड साइज एसयूवी के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.76 लाख रुपये रखी गई है. अगर आप दिल्ली में इसे खरीदते हैं, तो 11.76 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही रजिस्‍ट्रेशन और इंश्योरेंस फीस भी देनी होगी. इस गाड़ी को खरीदने के लिए लगभग 1.07 लाख रुपए का रजिस्ट्रेशन टैक्स देना होगा. इसके लिए लगभग 53 हजार रुपए इंश्योरेंस के देने होंगे. साथ ही 10,700 रुपए का टीसीएस चार्ज देना होगा. इसके बाद दिल्ली में गाड़ी की ऑन रोड कोमत 12.47 लाख रुपए हो जाती है.

डाउन पेमेंट के बाद कितनी देनी होगी EMI

अगर आप Maruti Grand Vitara के बेस वेरिएंट Sigma को खरीदते हैं, तो बैंक इसे एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस करती है. ऐसे में अगर आप दो लाख रुपए की डाउन पेमेंट करते हैं, तो लगभग 10.47 लाख रुपए की राशि को बैंक से फाइनेंस कराना होगा. इसके लिए आपको हर महीने 16,850 रुपए की ईएमआई देनी होगी, जो सात साल तक देनी होगी.

कितनी महंगी पड़ेगी मारुति ग्रैंड विटारा सिग्मा

अगर बैंक इस कार को 9 फीसदी ब्याज दर से 7 साल के लिए फाइनेंस करती है, तो आपको हर महीने 16850 रुपए देने होंगे. इस तरह आपलगभग 3.68 लाख रुपए ब्याज के तौर पर देंगे. इसके बादआपकी कार की कुल कीमत लगभग 16.15 लाख रुपए पहुंच जाएगी. 

MORE NEWS

 

Home > टेक – ऑटो > खरीदनी है Maruti Grand Vitara बेस वेरिएंट, दो लाख रुपए देकर हर महीने देनी होगी इतनी EMI, देखें कैलकुलेशन

Archives

More News