Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Maruti Suzuki Victoris vs Honda City eHEV: जानें इंजन, माइलेज और फीचर्स की पूरी तुलना

Maruti Suzuki Victoris vs Honda City eHEV: जानें इंजन, माइलेज और फीचर्स की पूरी तुलना

Maruti Suzuki Victoris vs Honda City eHEV: देखें, आपके परिवार के लिए कौन-सी गाड़ी बेहतर है, देखें, दोनों की तुलना

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 2, 2026 11:54:31 IST

Maruti Suzuki Victoris vs Honda City eHEV: भारतीय सेडन सेगमेंट में एक बार फिर से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. एक साइड मारुति सुजुकी विक्टोरिस है तो दूसरी साइड होंडा सिटी eHEV. है. मारुति सुजुकी विक्टोरिस जो बेहतरीन माइलेज, हाई टेक्नोलॉजी और सस्ते रखरखाव से अपने कस्टमर्स को खींच रही है, वहीं होंडा सिटी eHEV अपने शानदार फीचर, बेहतरीन ड्राइविंग और बेस्ट हाइब्रिड सिस्टम से लोगों को लुभाने में लगी हुई है. ऐसे में यदि आप भी बेस्ट सेडान कार की तलास कर रहें हैं तो मारुति सुजुकी विक्टोरिस और होंडा सिटी eHEV दोनों के बारे में यहां तुलना कर के बताया गया है, इससे आपको कार खरीदने में आसानी होगी.

मारुति सुजुकी विक्टोरिस और होंडा सिटी eHEV की कीमत

मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस की कीमत 10.50 लाख रुपये से शुरु हो जाती है 20 लाख के करीब तक है, वहीं होंडा सिटी ईएचईवी का दाम 19.53 लाख है.  

इंजन पावर कितना है?

यदि मारुति सुजुकी विक्टोरिस और होंडा सिटी eHEV के इंजन की बात करें तो विक्टोरिस 1462cc इंजन में, दो इंजन विकप्लों के साथ आती है, जिसमें पेट्रोल और CNG की सुविधा है. होंडा सिटी हाइब्रिड eHEV 1498cc इंजन में 1 ईंधन का अप्शन मिलता है, जिसमें इलेक्ट्रिक और पेट्रोल कि सुविधा है.

माइलेज कितना है?

मारुति सुजुकी विक्टोरिस की माइलेज एक लीटर में 21.18 किमी चल सकती है, जबकि होंडा सिटी eHEV एक लीटर में 27.1 किमी की माइलेज देती है.

मारुति सुजुकी विक्टोरिस vs  होंडा सिटी eHEV तुलना

मारुति सुजुकी विक्टोरिस होंडा सिटी eHEV
दाम 10.50-20 लाख 20 लाख
इंजन  1462 cc 1498 cc
पावर     102 bhp     97 bhp
ट्रैंस्मिशन     मैनुअल     ऑटोमैटिक 
फ्यूल पेट्रोल     हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल)

MORE NEWS

 

Home > टेक – ऑटो > Maruti Suzuki Victoris vs Honda City eHEV: जानें इंजन, माइलेज और फीचर्स की पूरी तुलना

Archives

More News