2026 MG Hector Facelift Launch: शुरुआती कीमत ₹11.99 लाख, देखें दमदार फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी

MG Hector Facelift 2026: इस अपडेटेड SUV में नया Aura Hex फ्रंट ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, अपडेटेड इंटीरियर, ड्यूल-टोन केबिन थीम और 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे नए फीचर्स शामिल हैं.

MG Hector Facelift 2026: भारत में 2026 MG Hector फेसलिफ्ट मॉडल को 15 दिसंबर 2025 को लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹11.99 लाख है. इसे पहली बार 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था. इस नए 2026 MG Hector में नए इंटीरियर थीम है, एडवांस इंफोटेनमेंट फीचर्स और सेफ्टी पर्पस से एडवांस टेक्नॉलोजी को शामिल किया गया है. यह एमजी हेक्टर प्लस (6-/7-सीटर) संस्करण के साथ भी उपलब्ध है.

इस अपडेटेड SUV में नया Aura Hex फ्रंट ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, अपडेटेड इंटीरियर, ड्यूल-टोन केबिन थीम और 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे नए फीचर्स शामिल हैं. साथ ही लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360° कैमरा और सुरक्षा टेक्नोलॉजी में सुधार भी किया गया है. हालांकि इंजन विकल्प 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (MT/CVT) और 2.0-लीटर टर्बो डीज़ल मूल रूप से पहले जैसे ही हैं, लेकिन इसके लुक, फीचर और टेक सपोर्ट को आधुनिक बनाया गया है ताकि यह प्रतिस्पर्धी SUV सेगमेंट में बेहतर प्रतिस्पर्धा कर सके. आइए जानते हैं, MG Hector Facelift 2026 के बारे में वस्तार से.

MG Hector Facelift का एक्सटीरियर डिजाइन

  • Aura Hex फ्रंट ग्रिल
  • 18 इंच अलॉय व्हील
  • ऑरा स्कल्प्ट बंपर्स
  • फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडीकेटर्स
  • LED फ्रंट फोग लैंप्स
  • LED  कनेक्टेड टेललाइट्स

MG Hector Facelift 2026 कंफर्ट फीचर

  • ऑटोमेटिक पावर्ड टेलगेट
  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स
  • एयर प्यूरीफायर+2.5 फिल्टर
  • 8 कलर एंबिएंट लाइटिंग
  • वायरलेस चार्जर
  • 6-वे पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट्स

MG Hector Facelift 2026 का डायमेंशन

  • लंबाई – 4655 mm
  • चौड़ाई – 1835 mm
  • ऊंचाई – 1760 mm
  • फ्यूल टेंक – 60 लीटर
  • व्हीलबेस – 2750 mm
  • सीट कैपेसिटी – 5

MG Hector Facelift 2026 कलर ऑप्शन

  • पर्ल व्हाइट
  • सोलाडॉन ब्लू
  • ग्लैज रेड
  • अरोरा सिल्वर
  • स्टोरी ब्लैक

MG Hector Facelift 2026 के सेफ्टी फीचर्स

  • 360° राउंड व्यू(HD) कैमरा और व्हील व्यू
  • स्टील बॉडी
  • 3 पॉइंट सीटबेल्ट
  • ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम
  • 6 एयर बैग्स
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • स्टील बॉडी
  • ब्रेक असिस्ट
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक

MG Hector Facelift 2026 इंटीरियर डिजाइन

  • 14 इंच HD स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम
  • डूअल टोन आइस ग्रे इंटीरियर (5 सीटर)
  • उअल टोन अर्बन टेन इंटीरियर्स ((6-/7-सीटर)
  • डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ
  • 7 इंट फुल डिजिटल क्लस्टर
  • क्लस्टर इलुमिनेशन कंट्रोल

MG Hector Facelift 2026 कनेक्टेड फीचर्स

  • डिजिटल ब्लूटूथ
  • 100+ वॉइस कमांड्स
  • I-स्वाइप टच जेस्चर कंट्रोल
  • 70+ कनेक्टेड कार फीचर्स
  • वॉल्ट और क्वाइट मोड
  • वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉएट ऑटो

MG Hector Facelift 2026 ADAS लेवल-2 (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)

  • ट्रैफिक जाम असिस्ट
  • ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
  • एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
  • इंटेलिजेंट हेडलेंप कंट्रोल
  • फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग
  • लेन डिपार्चर वॉर्निंग.
Vipul Tiwary

Recent Posts

The Chemistry of Love: एक्टर और एक्ट्रेस जो रोमांस को real बनाते हैं

उन्होंने सिर्फ अभिनय ही नहीं किया, बल्कि हमें उस एहसास को महसूस कराया. उन अभिनेताओं…

Last Updated: January 10, 2026 13:16:31 IST

Smart AI Hostels: एआई कैसे बदल रहा स्टूडेंट्स हॉस्टल्स की लाइफ, घंटों के कठिन काम चुटकियों में हो रहे आसान?

Smart AI Hostels: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे स्टूडेंट्स कैंपस लाइफ को बदल रहा है. हॉस्टल्स भी…

Last Updated: January 10, 2026 13:08:28 IST

‘मंगल पर भेज दें तो…’, BCCI-BCB की बहस के बीच बांग्लादेशी ऑलराउंडर का अजोबीगरोब बयान, जानें क्या कहा?

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ 1 महीने से कम…

Last Updated: January 10, 2026 12:54:43 IST

NHAI Recruitment 2026: एनएचएआई में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए ये सर्टिफिकेट, 177000 मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri NHAI Recruitment 2026: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कई पदों पर वैकेंसी…

Last Updated: January 10, 2026 12:32:37 IST

ब्रेकअप के लिए किसी दूसरे इंसान के साथ सोना.. एक साथ थे कई रिश्ते…. कल्कि कोचलिन ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Kalki Koechlin Birthday: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज अपना 42वां जन्मदिन मना…

Last Updated: January 10, 2026 12:26:28 IST