Live
Search
Home > टेक – ऑटो > New Aadhar App के फुल वर्जन लॉन्च की तारीख फाइनल, घर बैठे बदल सकेंगे डिटेल्स, मिलेंगे ये फीचर्स

New Aadhar App के फुल वर्जन लॉन्च की तारीख फाइनल, घर बैठे बदल सकेंगे डिटेल्स, मिलेंगे ये फीचर्स

New Aadhar App: UIDAI ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि न्यू आधार ऐप का फुल वर्जन 28 जनवरी 2026 को लॉन्च होने वाला है. इसके बाद आसानी से घर बैठे ही लोग मोबाइल नंबर और एड्रेस को चेंज कर सकेंगे.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: 2026-01-26 22:31:42

Mobile Ads 1x1

UIDAI ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर न्यू आधार ऐप के फुल वर्जन लॉन्च होने की जानकारी दी है. इसकी लॉन्चिंग के बाद यूजर्स को काफी आराम मिल जाएगा. इसकी लॉन्चिंग के बाद आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर इधर-उधर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही यूजर्स घर बैठे आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर और एड्रेस आसानी से बदल सकेंगे. साथ ही यूजर्स को कई और नए फीचर्स मिलेंगे. बता दें कि ये ऐप पहले से मौजूद है लेकिन इसके कुछ फीचर्स अभी लॉक हैं. ऐप के फुल वर्जन को 28 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है. 

UIDAI ने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी देते हुए पोस्ट किया. इस पोस्ट में UIDAI ने प्राइवेसी फर्स्ट की बात भी कही गई है. UIDAI ने कहा कि म्यूजिक कॉन्सर्ट में सिर्फ म्यूजिक के लिए एंट्री होनी चाहिए, ज्यादा डेटा शेयरिंग की नहीं. पोस्ट में आगे लिखा कि न्यू आधार ऐप में प्राइवेसी फर्स्ट का ध्यान रखा गया है. 

दिखा सकेंगे पहचान

फुल वर्जन लॉन्च के बाद न्यू आधार ऐप में यूजर्स मोबाइल के जरिए अपनी पहचान दिखा सकेंगे. साथ ही अन्य पर्सनल डिटेल्स को हाइड कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपनी पहचान दिखाने के लिए हर जगह आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ऐसे करना होगा लॉगइन

बता दें कि न्यू आधार ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद रजिस्टर्ड नंबर से लॉगइन करना होगा.  इसके बाद आप अपना आधार कार्ड देख सकेंगे. अगर किसी तरह की जरूरत पड़ती है, तो आधर कार्ड को ऐप की मदद से ही शेयर भी कर सकेंगे. शेयरिंग के दौरान यूजर्स अपनी पर्सनल डिटेल्स भी हाइड कर सकेंगे.

ऐसे बदलें मोबाइल नंबर

ऐप में मोबाइल नंबर अपडेट करने का फीचर पहले से दिया गया है लेकिन इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था. फुल र्जन लॉन्च होने के बाद इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा.

बदल सकेंगे आधार कार्ड

न्यू आधार ऐप के शुरू होने के बाद यूजर्स घर बैठ अपना पता भी बदल सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को नए एड्रेस के सपोर्टिंग में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. ऐप पर ही इसकी जानकारी लिस्टड होगी.

MORE NEWS