Live
Search
Home > टेक – ऑटो > लेना चाहते हैं बेहतरीन लुक वाला स्कूटर? जानें TVS Ntorq 150 Vs Aprilia SR 160 में से क्या लेना ज्यादा किफायती

लेना चाहते हैं बेहतरीन लुक वाला स्कूटर? जानें TVS Ntorq 150 Vs Aprilia SR 160 में से क्या लेना ज्यादा किफायती

दोनों स्कूटर में से किसी एक को लेने का निर्णय नहीं कर पा रहे हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें. चलिए जानते हैं टीवीएस एनटॉर्क 150 और अप्रैलिया एसआर 160 में दोनों में से कौन सा स्कूटर पर्फॉमेंस, फीचर्स और लुक्स के मामले में ज्यादा दमदार है.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 31, 2026 16:34:45 IST

Mobile Ads 1x1

Ntorq 150 Vs Aprilia SR: टीवीएस की एनटॉर्क अपने दमदार और बल्की लुक के लिए बखूबी जानी जाती है. एनटॉर्क पहले केवल 125 सीसी के इंजन के साथ आती थी, लेकिन अब इसे 150 सीसी के इंजन के साथ बनाया गया है. इसके बाद से ही यह स्कूटर अप्रैलिया एसआर 160 को कड़ी टक्कर देता है. फिलहाल दोनों ही स्कूटर अपने-अपने लुक और पर्फॉेमेंस को लेकर काफी चर्चा में हैं. अगर आप 150 सीसी के आस-पास कोई स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो दोनों का कंपैरिजन जरूर करें.

दोनों स्कूटर में से किसी एक को लेने का निर्णय नहीं कर पा रहे हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें. चलिए जानते हैं टीवीएस एनटॉर्क 150 और अप्रैलिया एसआर 160 में दोनों में से कौन सा स्कूटर पर्फॉमेंस, फीचर्स और लुक्स के मामले में ज्यादा दमदार है.

टीवीएस एनटॉर्क 150 और अप्रैलिया एसआर 160 के फीचर्स

टीवीएस एनटॉर्क 150 में आपको SmartXonnect ब्लूटूथ, 5 इंच की TFT डिस्पले के साथ ही साथ सिंगल चैनल एबीएस ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ देखने को मिलती है. कंपनी द्वारा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 104 क्लेम की जाती है. वहीं, अप्रैलिया में आपको फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक मिलती है. इसके साथ ही इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रांसमिटर और एबीएस सिंगल चैनल बूट के साथ देखने को मिलता है. 

माइलेज और पर्फॉमेंस में कौन दमदार 

टीवीएस एनटॉर्क 150 में आपको 40 से 42 तक का माइलेज देखने को मिल सकता है. वहीं, अगर आप अप्रैलिया को ड्राइव कर रहे हैं तो इस स्कूटर से आप 35 तक का माइलेज आसानी से निकाल सकते हैं. हालांकि, एनटॉर्क माइलेज और लुक्स दोनों के मामले में अप्रैलिया से ज्यादा आगे निकल जाती है. 

टीवीएस एनटॉर्क 150 और अप्रैलिया एसआर 160 की कीमत 

टीवीएस एनटॉर्क 150 लेने के लिए आपको 1,27,000 रुपये की ऑनरोड कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं, अगर आप अप्रैलिया एसआर 160 लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको 1,39,953 रुपये की ऑनरोड कीमत चुकानी पड़ सकती है.

MORE NEWS