Live
Search
Home > टेक – ऑटो > India में आ रहा OnePlus 15! सीरीज का सबसे सस्ता फोन लॉन्च को तैयारी! 7400mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ

India में आ रहा OnePlus 15! सीरीज का सबसे सस्ता फोन लॉन्च को तैयारी! 7400mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ

OnePlus 15R भारत में लॉन्चिंग को तैयार है. यह हैंडसेट 17 दिसंबर को लॉन्च होगा, जहां इसकी कीमत का ऑफिशियल खुलासा होगा. इस हैंडसेट में पावरफुल परफोर्मेंस के साथ 7400mAh की बैटरी मिलेगी. अपकमिंग हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट का यूज किया जाएगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: 2025-12-08 11:19:04

OnePlus 17 दिसंंबर को भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. जिसका नाम OnePlus 15R है. इस हैंडसेट के कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुका है. कंपनी ने खुद यह जानकारी शेयर की है. यह हैंडसेट भारत में हाल ही में लॉन्च हुई OnePlus  15 सीरीज का हिस्सा है. हालांकि कीमत अभी तक आधिकारिता तौर पर घोषित नही की गई है. लेकिन इसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगा.

OnePlus 15R में 7,400mAh की बैटरी होगी. यह एक बड़ी बैटरी कैपेसिटी है, जो यूजर्स को पूरे दिन का बैटरी बैकअप देगी. कई अन्य फीचर्स भी आधिकारिक तौर पर सामने आए है. आइए उन फीचर्स पर विस्तार से जानते है.

OnePlus 15R प्रोसेसर

आधिकारिक पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. कई लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार इसमें 16GB रैम भी होगी.

OnePlus 15R डिस्प्ले

OnePlus 15R में 1.5k रेजोल्यूशन वाला AMOLED स्क्रीन पैनल होगा. बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए डिस्पले में 165Hz का रिफ्रश रेट भी होगा. इसमें 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. कंपनी इसमें प्लस की (Plus Key) का सपोर्ट भी देगी.

बेहतर ड्यूरेबिलिटी

बेहतर ड्यूरेबिलिटी देने के लिए OnePlus 15R को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग दी गई है. ये रेटिंग्स इसे इंडस्ट्री के दूसरे स्मार्टफ़ोन से अलग बनाती है. यह OxygenOS 16 पर भी चलेगा.

OnePlus टैबलेट लॉन्च होगा

आधिकारिक पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार एक OnePlus टैबलेट भी लॉन्च किया जाएगा. इस टैबलेट का नाम OnePlus Pad Go 2 है. यह S Stylus Pen सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 5G सपोर्ट और प्रोडक्टिविटी पर फोकस करने वाले कई नए और उपयोगी फीचर्स होंगे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?