OnePlus Nord CE 4 5G vs Redmi Note 15 and Motorola Edge 60 Fusion: अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फीचर्स वाले कुछ स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप खरीदकर अपना बना सकते हैं. इनमें वन प्लस नॉर्ड सीई 4, रेडमी नोट 15 प्रो और मोटोरोला एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन हैं. ये स्मार्टफोन लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं वन प्लस नॉर्ड सीई 4, रेडमी नोट 15 प्रो और मोटोरोला एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत समेत सब कुछ…
वन प्लस नॉर्ड सीई 4
वन प्लस नॉर्ड सीई 4 स्मार्टफोन एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है. इसके साथ 100 वाट का चार्जर मिलता है. 8जीबी रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज खरीदा जा सकता है. इसमें 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले मिलती है. इस फोन में डिस्प्ले 120 हार्ट्ज हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है. इसके अलावा फोन में HDR10+ और 1100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14, ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. इस स्मार्टफोन में क्वालकम स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की बात करें, तो 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 जीबी का सेकेंडरी कैमरा मिला है. 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है.
रेडमी नोट 15 प्रो
रेडमी नोट 15 प्रो स्मार्टफोन हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया था. जबकि इंटरनेशनल मॉडल 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ. इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगाया गया है. इसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 7000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आया. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 2772 x 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है.
इसमें AMOLED पैनल पर बना डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200nits ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है. ये रेडमी का वॉटरप्रूफ फोन है, जिसे IP66+IP68+IP69+IP69K सर्टिफिकेशन के साथ लाया गया है. ये स्मार्टफोन 8GB+128GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट्स में आएगा.
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इसके साथ ही 68 वाट का चार्जर सपोर्ट भी मिल रहा है. इसमें 6.67 इंच की 3डी कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो हार्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.