Live
Search
Home > टेक – ऑटो > 7000mAh की दमदार बैटकी के साथ बेहतरीन कैमरा फीचर्स, 18 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Oppo A6 5G

7000mAh की दमदार बैटकी के साथ बेहतरीन कैमरा फीचर्स, 18 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Oppo A6 5G

ओप्पो लवर्स के लिए गुड न्यूज है. ओप्पो ने अपनी ए सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है. ये स्मार्टफोन दमदार बैटरी और बेहतरीन फीचर्स के साथ OPPO A6 5G को लॉन्च किया गया है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 21, 2026 16:08:56 IST

Mobile Ads 1x1

Oppo A6 5G: ओप्पो ने अपनी A-सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन भारतीय टेक मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम Oppo A6 5G है. इसमें लंबी चलने वाली बैटरी और पावरफुल कैमरा दिया गया है. यही खासियत इसे दूसरे 5जी फोन से ज्यादा बेहतर बनाती हैं. ऐसे में अगर आप अपने बजट में कोई बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि ये फोन आप 20 हजार के बजट में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, बैटरी, कैमरा और कीमत के बारे में…

ओप्पो ए6 5जी की बैटरी और प्रोसेसर

ओप्पो ए6 5जी में 6.75-इंच की HD+ (720×1,570 pixels) की LCD डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6000 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 6जीबी तक की रैम सपोर्ट करती है. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है.

ओप्पो ए6 5जी का कैमरा

ओप्पो ए6 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मूथ वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 1080p रेजोलूशन में 60fps का सपोर्ट भी दिया गया है. 

Oppo A6 5G के अन्य फीचर्स

ओप्पो A6 5G में 7000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 45 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है. धूल, मिट्टी और पानी से बचाने के लिए इसे IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. 

Oppo A6 5G की स्टोरेज, कलर और कीमत

ओप्पो ने अपने नए Oppo A6 5G फोन में 3 स्टोरेज ऑप्शन दिए हैं. इसमें 4जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन है, जिसकी कीमत 17,999 रुपए है. वहीं 6जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है. वहीं 6जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है. इसमें 3 कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं, जिनमें सैफायर ब्लू, आइस व्हाइट और सकुरा पिंक शामिल हैं.

MORE NEWS

Post: 7000mAh की दमदार बैटकी के साथ बेहतरीन कैमरा फीचर्स, 18 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Oppo A6 5G