Oppo K15: Oppo K13 5G को अप्रैल 2025 में भारत में लॉन्च किया गया था. इसके बाद उसी साल जून में Oppo K13x 5G को पेश किया गया. वहीं अब चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने घोषणा की है कि वह जल्द ही एक नया K सीरीज़ हैंडसेट लॉन्च करने वाली है. कहा जा रहा है कि ये पिछले साल के Oppo K13 लाइनअप का सक्सेसर होगा. आने वाले स्मार्टफोन को Oppo K15 सीरीज के तौर पर मार्केट में उतारा जाएगा. उम्मीद है कि ये थोड़ा बजट फ्रेंडली हो सकता है. इसका टीजर भी रिलीज किया गया है.
फ्लिपकार्ट पर अपलोड दिखीं फोन की हाइलाइट्स
ओप्पो ने ऑफिशियल प्लेटफॉकर्म के साथ ही फ्लिपकार्ट पर इस नई K सीरीज के लिए एक डेडिकेटेड प्री-रजिस्ट्रेशन पेज भी अपलोड कर दिया है. पेज पर फोन के कुछ डिजाइन हाइलाइट्स भी दिखाए गए हैं. लॉन्च टीजर के साथ ही इस हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव कर दी गई है, जिसमें इसके डिजाइन और फीचर्स के साथ ही ये भी बताया गया है कि ये खरीदारों के लिए कब उपलब्ध होगा.
भारत में भी होगा उपलब्ध
चीनी टेक कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की कि वह जल्द ही भारत में एक नया Oppo K सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जो पिछले साल के Oppo K13 लाइनअप का सक्सेसर होगा. इस अनजाने मॉडल के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अब Flipkart पर लाइव है, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए इस बात की पुष्टि करता है कि भारत में भी ये स्मार्टफोन खरीदारों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस टीजर से इसकी डिजाइन के बारे में भी पता चलता है.
हाइलाइट्स में कैसा दिखा Oppo K15 स्मार्टफोन?
हैंडसेट में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखता है, जो एक पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल के अंदर है. इसके पास में ही एक LED फ्लैशलाइट दी गई है. इसमें एक फ्लैट रियर पैनल और साइड्स दिखाए गए हैं. Oppo K सीरीज स्मार्टफोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी आधिकारिक तौर पर इसके फीचर्स आदि के बारे में बताएगी. हालांकि ज्यादातर उम्मीद है कि Oppo के आने वाले K सीरीज हैंडसेट को Oppo K15 या Oppo K15x के तौर पर मार्केट में उतारा जा सकता है. हालांकि टेक कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन का सही नाम नहीं बताया है. लेकिन इस बात पर मुहर लगा दी गई है कि ये स्मार्टफोन Oppo K13 लाइनअप का सक्सेसर होगा.