OPPO Reno 15 vs Realme 16 Pro Plus: साल 2026 शुरू होने के साथ ही टेक्नोलॉजी मॉर्केट में भी काफी हलचल है. साल 2026 में स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा कई लग्जरी स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने हैं. फिलहाल रियलमी 16 प्रो और ओप्पो रेनो 15 ने की काफी चर्चा है. दोनों ही स्मार्टफोन बेहतरीन लुक्स के साथ आते हैं और दोनों में ही आपको काफी बेहतरीन फीचर्स भी देखनो को मिल जाते हैं. दोनों ही मोबाइल आपको एक बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ कई कलर ऑप्शन्स में देखने को मिलते हैं.
OPPO Reno 15 vs Realme 16 Pro Plus: दोनों ही फोन हाल ही में जनवरी के महीने में लॉन्च किए गए हैं. लॉन्च के बाद से यह फ्लिपकार्ट और रियलमी और ओप्पो को स्टोर्स पर आसानी से मिल रहा है. अगर आप 40 से 50 हजार के बीच एक अच्छा स्मार्टफोन देख रहे हैं तो आइये जानते हैं कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए ज्यादा किफायती रहने वाला है.
रियलमी 16 प्रो और ओप्पो रेनो 15 के फीचर्स
आजकल स्मार्टफोन बनान वाली कंपनियां मोबाइलों में एक से बढ़कर एक फीचर निकालने की रेस में है. यही कारण है कि नए स्मार्टफोन्स में पहले के मुकाबले हमेशा एडवांस फीचर्स दिखाई देते हैं. रियलमी और ओप्पो दोनों ही कैमरे के साथ-साथ बैटरी में भी एक दूसरे को टक्कर देते हैं. रियलमी 16 प्रो प्लस में 7000 एमएएच की बैटरी आती है वहीं, ओप्पो में आपको 6500 एमएएच की बैटरी मिलती है.
किसकी कैमरा क्वालिटी ज्यादा बेहतर?
बात करें अगर कैमरा की तो दोनों ही मोबाइल 200 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आते हैं. हालांकि, कैमरा क्वालिटी में ओप्पो थोड़ा ज्यादा बेहतर माना जाता है. रियलमी 16 प्रो प्लस आपको 6.8 इंच की एमलॉइड डिस्प्ले के साथ एक अच्छी ब्राइटनेस क्वालिटी के साथ देखने को मिलता है.
कौन सा स्मार्टफोन रहेगा वैल्यू फॉर मनी?
बात करें अगर वैल्यू फॉर मनी वाले स्मार्टफोन की तो ऐसे में रियलमी 16 प्रो प्लस आपके लिए ज्यादा किफायती रहेगा. यह स्मार्टफोन 39,999 की कीमत से शुरू होकर 44,999 तक के प्राइज पर जाता है. वहीं, ओप्पो रेनो 15 की शुरूआती कीमत 45,999 है और इसका टॉप मॉडल 53,999 तक मार्केट में देखने को मिलता है. रियलमी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी इसलिए माना जाता है क्योंकि यह ओप्पो से फीचर्स और प्रदर्शन में किसी मामले में कम नहीं है बावजूद यह आपको उससे कम कीमत में मिल रहा है.