स्मार्टफोन और हाई-स्पीड इंटरनेट की वजह से ऑनलाइन स्कैम में बढ़ोतरी हुई है जिसने डिजिटल प्राइवेसी और सतर्कता के महत्व को बताया है. डिजिटल युग में पर्सनल डेटा की सुरक्षा के लिए ऐप परमिशन को मैनेज करना बहुत ज़रूरी है.
Smartphone
Digital Privacy: आज के डिजिटल ज़माने में स्मार्टफोन और हाई-स्पीड इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल से ऑनलाइन स्कैम में तेज़ी आई है. जैसे-जैसे साइबर क्रिमिनल ज़्यादा चालाक होते जा रहे हैं, सतर्क रहना बहुत ज़रूरी है.
अपनी डिजिटल प्राइवेसी की सुरक्षा करना उतना ही ज़रूरी है जितना कि अपने फाइनेंशियल अकाउंट्स को सुरक्षित रखना. डिजिटल सिक्योरिटी में पहला कदम अपने मोबाइल फ़ोन पर ऐप परमिशन को मैनेज करना है. क्योंकि हमारे स्मार्टफोन हमारी पर्सनल ज़िंदगी के सेंसिटिव पहलुओं से गहराई से जुड़े हुए हैं, इसलिए यह कंट्रोल करना बहुत ज़रूरी है कि ऐप्स आपके डेटा को कैसे एक्सेस करते हैं.
एंड्रॉइड का मज़बूत परमिशन सिस्टम यूज़र्स को उनकी डिजिटल ज़िंदगी के अलग-अलग पहलुओं, जैसे कैमरा, लोकेशन और माइक्रोफ़ोन तक एक्सेस को कंट्रोल करने की सुविधा देता है.
हाल की टेक्नोलॉजिकल तरक्की के साथ अब ऐप्स को यूज़र्स को नोटिफ़ाई करना होता है और उनके डिवाइस पर फ़ीचर्स को एक्सेस करने के लिए अलग से परमिशन मांगनी होती है.
यूज़र्स के पास अपने डिवाइस सेटिंग्स में हर ऐप के लिए या परमिशन टाइप के हिसाब से परमिशन बदलने की फ़्लेक्सिबिलिटी होती है.
Allow only while using the app: यह ऐप को आपके लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफ़ोन का एक्सेस सिर्फ़ तब देता है जब आप उसे एक्टिव रूप से इस्तेमाल कर रहे हों. ऐप बंद करने के बाद, एक्सेस खत्म हो जाता है.
Ask every time: जब भी आप ऐप खोलेंगे, तो ऐप आपसे आपके लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफ़ोन का एक्सेस करने की अनुमति मांगेगा. यह अनुमति टेम्पररी होती है और सिर्फ़ तब तक वैलिड रहती है जब तक आप ऐप इस्तेमाल कर रहे होते हैं.
Do not allow: यह ऐप को हर समय इस्तेमाल के दौरान भी, आपकी लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफ़ोन को एक्सेस करने से रोकता है.
ये ऑप्शन यूज़र्स को उनकी प्राइवेसी पर ज़्यादा कंट्रोल देते हैं जिससे यह पक्का होता है कि ऐप्स सिर्फ़ तभी सेंसिटिव फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे जब उन्हें साफ तौर पर परमिशन दी जाएगी.
इन स्टेप्स को फॉलो करके, आप यह पक्का कर सकते हैं कि आपकी डिजिटल प्राइवेसी बनी रहे और आपका डिवाइस सुरक्षित रहे. ऐप परमिशन को मैनेज करना आपकी पर्सनल जानकारी को अनऑथराइज्ड एक्सेस और संभावित ऑनलाइन स्कैम से बचाने का एक ज़रूरी हिस्सा है.
Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…
K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…
Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…
Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…
Rohini Acharya on Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू परिवार की…
बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…