18
Public Charging Point: अकसर जब लोग बाहर ट्रैवल कर रहे होते हैं, तो उनके फोन की बैटरी डेड हो जाती है. ऐसे में कई बार लोग बिना सोचे समझे पब्लिक चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कहीं भी सार्वजनिक जगहों जैसे- कैफे, एयरपोर्ट, ट्रेन आदि में पब्लिक चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करने से पहले आपको कई बार सोचना चाहिए क्योंकि ऐससा करने से आप ‘जूस जैकिंग’ (Juice Jacking) नामक साइबर हमले के शिककार हो सकते हैं. यहां पर हैकर्स आपके डिवाइस में मैलवेयर डालकर आपकी निजी जानकारी जैसे- कॉन्टैक्ट्स, फोटो और बैंक डिटेल्स आदि चोरी कर सकते हैं.
पब्लिक चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल करने के जोखिम
- पब्लिक चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल करने से हैकर्स आपके फोन में मौजूद डेटा चुरा सकते हैं. आपका डेटा आपकी एक गलती से हैकर्स का हो सकता है. आपकी फाइल्स, फोटो, कॉन्टैक्ट्स और लॉगिन क्रेडेंशियल्स चुरा सकते हैं.
- साइबर हैकर्स आपके डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं. हैकर्स आपकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखते हैं.
- साइबर हैकर्स आपके फोन को लॉक कर सकते हैं. इसके बाद वे फोन को अनलॉक करने के लिए फिरौती मांग सकते हैं.
- वे पब्लिक चार्जिंग पोर्ट के यूएसबी को माउस या कीबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, यूएसबी कनेक्शन डेटा ट्रांसफर के लिए बनाया गया है और हैकर्स इसे मॉडिफाई कर माउस की तरह इस्तेमाल कर फोन या लैपटॉप पर कंट्रोल कर सकते हैं और आपके डेटा तक पहुंच सकते हैं.
कैसे करें बचाव?
- आपको पब्लिक प्लेस में भी हमेशा अपने खुद के चार्जर और केबल का इस्तेमाल करना चाहिए. उसे USB पोर्ट में नहीं किसी वॉल सॉकेट में ही लगाए.
- सार्वजनिक Wi-Fi का इस्तेमाल करने से बचें. खासकर जब आप संवेदनशील जानकारी जैसे ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. ये असुरक्षित हो सकते हैं.
- अगर आपको मजबूरन पब्लिक पोर्ट का इस्तेमाल करना पड़े, तो USB डेटा ब्लॉकर का इस्तेमाल करें.
- अगर आप ट्रैवल करते हैं, तो एक पोर्टेबल पावर बैंक साथ रखें. इससे आप पब्लिक चार्जिंग पॉइंट इस्तेमाल करने से बच सकते हैं.