Realme 16 Pro: Realme 16 Pro की भारत में लॉन्चिंग 6 जनवरी 2026 को होने वाली है और ये लॉन्च Realme 16 Pro+ 5G और Pad 3 5G के साथ होगी. इसके लॉन्च के पहले से ही इसके बारे में कई फीचर्स और खास जानकारियां दे दी गई थी. हालांकि इसके कीमती को लेकर किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया गया था. आइए जानते हैं, Realme 16 Pro के फिचर्स और डिजाइन के बारे में.
Realme 16 Pro+ की कीमत लीक
- 8GB RAM + 128GB Storage ₹39,999
- 8GB RAM + 256GB Storage ₹41,999
- 12GB RAM + 256GB Storage ₹44,999
Realme 16 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इसकी खासियत की बात करें तो Realme 16 प्रो सीरीज में 7,000mAh की टाइटन बैटरी मिलने वाली है. फोन लेटेस्ट Realme UI 7.0 पर चलेगा. इसके दोनों हैंडसेट में लूमाकलर इमेज से ऑपरेटेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी, जिसमें 200 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट मास्टर प्राइमरी रियर कैमरा शामिल है. इस फोन में गूगल जेमिनी सपोर्ट मिलेगा. Realme 16 Pro+ 5G में स्नैपड्रैगन 7वीं जेनरेशन 4 चिपसेट होगा, जबकि Realme 16 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-मैक्स 5G SoC होगा.
डिजाइन और कलर
Realme 16 Pro के डिजाइन के मामले में, इसका डिजाइन नाओतो फुकासावा के साथ मिल कर डिजाइन किया गया है. यह तीन रंगो में उपलब्ध होगा मास्टर गोल्ड, पेबल ग्रे और ऑर्किड पर्पल.
Realme 16 Pro डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
Realme 16 Pro फोन के फ्रंट में 1.5K रेजोल्यूशन वाली AMOLED स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मतलब कुल मिलाकर यह गेमिंग के लिए बहुत स्मूद रहेगा. आसान भाषा में कहें तो इस पर गेम खेलना या स्क्रॉल करना बेहद स्मूद लगेगा। इसकी ब्राइटनेस काफी अच्छी दी गई है जो कि धूप में भी स्क्रीन को साफ दिखाने में मदद करती है.