Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Realme C71 vs Realme C61: आपके इस्तेमाल के हिसाब से कौन सा फोन बेस्ट है, देखें कैमरा और बैटरी

Realme C71 vs Realme C61: आपके इस्तेमाल के हिसाब से कौन सा फोन बेस्ट है, देखें कैमरा और बैटरी

Realme C71 vs Realme C61: देखें आपके इस्तेमाल के लिए कौन सा फोन बेस्ट हैं, बजट कितना है, कैमरा कैसा है, किस काम के लिए इस्तेमाल करना है. जानें सबकुछ

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 19, 2026 18:56:14 IST

Mobile Ads 1x1

Realme C71 vs Realme C61: मार्केट में अच्छा और बजट फ्रेंडली फोन की बात करें तो Realme C71 और C61 दो लोकप्रिय फोन देखने को मिलते हैं. ये दोनों फोन बाजार में बहुत लोकप्रिय है. इनकी फीचर्स, स्पेसिफेक्शन, डिस्प्ले बेहतरीन है. लेकिन कुछ मामलो में वो अलग-अलग हैं. आइए दोनों की तुलना देखते हैं कि किसका फीचर, डिस्प्ले और कैमरा ज्यादा बेहतर है, और कौना सा बजट फ्रेंडली है.

डिस्प्ले और डिजाइन कैसा है?

Realme C71 में 6.67 IPS LCD स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट में स्क्रॉल और UI ट्रांजेशन ज्यादा स्मूद होता है. वहीं यदि C61की बात करें तो इसका LCD 6.74 IPS और 90Hz रिफ्रेश रेट है, जो आज सामान्य माना जाता है. C71 का डिस्प्ले थोड़ा बेहतर अनुभव प्रदान कर सकता है.

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर कैसा है?

C71 की यदि हम बात करें तो Unisoc T7250 12nm चिपसेट के साथ आता है, जो रोजाना के काम और थोड़ा बहुत गेमिंग के लिए अच्छा माना जाता है. वैसे ही C61के बारे में देखें तो Unisoc T612 12nm चिप होता है और सामान्य रूप से चलता है.

कैमरा और बैटरी-चार्जिंग सिस्टम कैसा है?

Realme C71 में 13 MP रियर कैमरा + 5 MP फ्रंट कैमरा आता है और 6300 mAh बैटरी होती है. जबकि C61के 32 MP मेन कैमरा + 5 MP फ्रंट कैमरा है और 5000 mAh बैटरी सिस्टम है.

कौन सा फोन बेस्ट है?

आप बड़ी बैटरी चाहते हैं और साथ में बेहतर डिस्प्ले चाहते हैं तो आप C71 फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह लंबे बैकअप के लिए बेस्ट फोन है. वहीं अगर आप कैमरा के शौकीन है और फोटो खीचने के लिए फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना है तो आप Realme C61 फोन खरीद सकते हैं.

MORE NEWS

 

Home > टेक – ऑटो > Realme C71 vs Realme C61: आपके इस्तेमाल के हिसाब से कौन सा फोन बेस्ट है, देखें कैमरा और बैटरी

Archives

More News