Realme P4x 5G: क्या पुराने फ़ोन की बैटरी छोटी होती है. जिससे आपको उन्हें बार-बार चार्ज करना पड़ता है? अगर आप भी बड़ी बैटरी वाला फ़ोन ढूंढ रहे हैं, तो Realme ने मिड-रेंज सेगमेंट में Realme P4x 5G लॉन्च किया है, जिसमें 7000 mAh की बैटरी है. इस हैंडसेट में न सिर्फ़ बड़ी बैटरी है, बल्कि बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए तेज चिपसेट भी है. आइए जानते हैं कि इस Realme फ़ोन पर आपको कितना खर्च करना होगा.
इस फ़ोन की कीमत रेंज में किसी दूसरी कंपनी का फ़ोन VC कूलिंग नहीं देता है. हालांकि यह Realme फ़ोन VC कूलिंग के साथ आता है. यह फ़ीचर फ़ोन में पैदा होने वाली गर्मी को ठंडा करने में मदद करता है.
भारत में Realme P4x 5G की कीमत
इस Realme फ़ोन के 6GB/128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत ₹15,499 है. 8GB/128GB और 8GB/256GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹16,999 और ₹17,999 होगी.
Realme P4x 5G के मुकाबले
₹15,000-20,000 के प्राइस सेगमेंट में यह Realme फ़ोन OPPO K13 5G, vivo T4x 5G, Motorola Edge 60 Stylus, और realme 15x 5G जैसे स्मार्टफ़ोन से मुकाबला करेगा.
Realme P4x 5G स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: इस Realme फ़ोन में स्मूद गेमप्ले के लिए 90fps (फ्रेम प्रति सेकंड) के साथ 6.72-इंच का फुल-HD रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है. यह फ़ोन 144Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए, इस Realme फ़ोन में MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर है.
Realme P4x 5G Antutu स्कोर: कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फ़ोन में इस्तेमाल किए गए चिपसेट का Antutu स्कोर 780K+ है.
RAM और स्टोरेज: फ़ोन में 8GB RAM है, लेकिन वर्चुअल RAM का इस्तेमाल करके इसे 18GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, फ़ोन में फ़ोटो, वीडियो और दूसरा कंटेंट स्टोर करने के लिए 256GB स्टोरेज है.
कैमरा: फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए, हैंडसेट में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
बैटरी: इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली पावरफुल 7000mAh बैटरी है, जो रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.