Realme UI 7.0 Beta Update: रियलमी ने ऐंड्रॉयड 16 आधारित अपना नया सॉफ्टवेयर वर्जन Realme UI 7.0 का ऐलान कर और ज्यादा समार्टफोन मॉडल के लिए तैयार कर दिया है. कंपनी ने क्लोज्ड बीटा प्रोग्राम के 10वें राउंड की घोषणा की है, इसमें 11 नए डिवाइसेज शामिल है.
योग्य फोन की लिस्ट चेक करें?
इसमें आपका फोन है या नहीं यह देखें.
- Realme 15 Lite 5G
- Realme 13 Pro 5G
- Realme 13+ 5G
- Realme 13 Pro+ 5G
- Realme 12+ 5G
- Realme P1 5G
- Realme P1 Speed 5G
- Realme P2 Pro 5G
- Realme Narzo 70 Turbo 5G
- Realme Narzo 70 5G
- Realme Narzo 70 Pro 5G
Realme UI 7.0 साइन अप कैसे करें?
साइन अप करन से पहले सबसे पहले, तय करें कि आपका रियलमी फोन जरूरी वर्जन पर चल रहा हो. इसके डिटेल्स के लिए आप अबाउड डिवाइज पेज पर जा सकते हैं. इतना करने के बाद, आपको डेवलपर सेटिंग्स चालू करनी होंगी. इसके लिए
- सेटिंग्स में जाएं
- अबाउट डिवाइस पर टैप करें
- वर्जन पर क्लिक करें
- वर्जन नंबर पर जाए
- बिल्ड वर्जन पर जल्दी-जल्दी सात बार टैप करें
- उसके बाद सेटिंग्स
- अबाउट डिवाइस
- सबसे ऊपर Realme UI 7.0 बैनर पर टैप करें
- ऊपर-दाएं कोने में तीन डॉट्स वाले बटन पर टैप करें
- बीटा प्रोग्राम चुनें
- अर्ली एक्सेस पर जाएं
- अप्लाई नाउ
- जरूरी डिटेल्स सबमिट करें
आपको अपने फोन पर Realme UI 7.0 बीटा अपडेट जल्दी मिल सकता है.