Live
Search
Home > टेक – ऑटो > इन फीचर्स और क्वालिटी के साथ मिलेगी रेनॉल्ट डस्टर ऑथेंटिक और निसान ग्रेवाइट 7-STR, जानें दोनों के बीच अंतर

इन फीचर्स और क्वालिटी के साथ मिलेगी रेनॉल्ट डस्टर ऑथेंटिक और निसान ग्रेवाइट 7-STR, जानें दोनों के बीच अंतर

Renault Duster Authentic MT vs Nissan Gravite 7-STR: डस्टर को जनवरी के आखिर में ही लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, निसान ग्रेवाइट 7 STR को भी इसी महीने लॉन्च किया जाना था, लेकिन इसकी लॉन्च डेट फिलहाल आगे बढ़ा दी गई है. इन दोनों में से कौन सी कार आपके किफायती और वैल्यू फॉर मनी रहने वाली है यह हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 24, 2026 11:50:50 IST

Mobile Ads 1x1

Renault Duster Authentic MT vs Nissan Gravite 7-STR: रेनॉल्ट डस्टर इन दिनों में काफी चर्चा में है. माना जा रहा है कि डस्टर एक बार फिर से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार है. कुछ साल से डस्टर भारत में नहीं बिक रही थी. लेकिन, इन दिनों डस्टर के लॉन्च होने की खबर तेज है. इस गाड़ी का मुकाबला निसान की ग्रेवाइट 7 STR से किया जा रहा है. हालांकि, दोनों ही गाड़ियां अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई हैं. 

Renault Duster Authentic MT vs Nissan Gravite 7-STR: डस्टर को जनवरी के आखिर में ही लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, निसान ग्रेवाइट 7 STR को भी इसी महीने लॉन्च किया जाना था, लेकिन इसकी लॉन्च डेट फिलहाल आगे बढ़ा दी गई है. इन दोनों में से कौन सी कार आपके किफायती और वैल्यू फॉर मनी रहने वाली है यह हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे. 

दोनों गाड़ियों में क्या है अंतर?

देखा जाए तो रेनॉल्ट डस्टर और निसान ग्रेवाइट 7 STR में कई अंतर हैं, जो इन्हें अपने सेगमेंट में एक दूसरे से बिलकुल अलग बनाते हैं. हालाकि, दोनों ही गाड़ियां 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं. डस्टर में 999 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है. वहीं, निसान में भी 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है. वहीं, डस्टर 5 सीटर (Duster Car Sitting Capacity) कार है, जबकि ग्रेवाइट में 7 लोगों की सिटिंग दी गई है. वहीं, डस्टर 6 गेयर के साथ आती है और ग्रेवाइट में 5 गियर का मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. 

फीचर्स में कौन है ज्यादा आगे?

इन दोनों ही कारों के फीचर्स काफी अच्छे और आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हैं. डस्टर में सेफ्टी फीचर के तौर पर एक बीप अलार्म दिया गया है, जोकि 80 की स्पीड पार करने के बाद बीप करेगा और 120 से ज्यादा जाने पर लगातार बीप करेगा. इसके साथ ही डस्टर BS6 फेस 2 के साथ आती है. वहीं, ग्रेवाइट में आपको 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर (Digital Instrument Cluster) मिलने के साथ ही एप्पल कार प्ले की भी सुविधा मिलती है. साथ ही रियर पार्किंग सेंसर्स भी देखने को मिल जाते हैं. 

कौन सी कार लेना रहेगा वैल्यू फॉर मनी?

अगर आप एक एसयूवी वाली फील लेना चाहते हैं तो डस्टर ले सकते हैं. लेकिन, वैल्यू फॉर मनी कार चाहते हैं तो कम कीमत में ग्रेवाइट को पसंद कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक डस्टर मार्केट में 10 लाख की शुरूआती कीमत से 17. 79 लाख रुपये तक बिकेगी. वहीं, ग्रेवाइट आपको 6 लाख से 9.68 लाख की कीमत में देखने को मिल जाएगी. 

MORE NEWS

More News