Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Royal Enfield Continental GT 650 vs Triumph Thruxton 400? किसकी रोड प्रेजेंस ज्यादा शानदार, जानें कीमत फीचर्स और पर्फॉमेंस

Royal Enfield Continental GT 650 vs Triumph Thruxton 400? किसकी रोड प्रेजेंस ज्यादा शानदार, जानें कीमत फीचर्स और पर्फॉमेंस

अलग-अलग कलर के साथ यह दोनों ही बाइकें पिछले लंबे समय से रोड की शान बनी हैं. आइए जानते हैं आपके लिए दोनों में से कौन सी बाइक ज्यादा किफायती रहने वाली है.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 31, 2026 15:14:13 IST

Mobile Ads 1x1

Sports Bike Comparision: स्पोर्ट्स और रेसिंग बाइकों का क्रेज़ दुनियाभर में काफी ज्यादा है. स्पोर्ट्स बाइकों मे हमेशा कड़ी टक्कर रहती है. Triumph Thruxton 400 Vs Royal Enfield Continental GT 650 दोनों ही बाइकें एक दमदार इंजन के साथ आती हैं, जो ऑफरोडिंग के लिहाज से भी काफी अच्छी मान जाती है. Triumph Thruxton 400 अपनी कैफे रेसर स्टाइलिंग के लिए बखूबी जानी जाती है. अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में यह दोनों ही बाइकें आपके लिए काफी सटीक और अच्छी रहने वाली हैं.

अलग-अलग कलर के साथ यह दोनों ही बाइकें पिछले लंबे समय से रोड की शान बनी हैं. आइए जानते हैं आपके लिए दोनों में से कौन सी बाइक ज्यादा किफायती रहने वाली है. 

किसकी रोड प्रेजेंस ज्यादा अच्छी 

स्पोर्ट्स बाइक हो या कार दोनों लेने से पहले उसकी रोड प्रेजेंस जरूर देखी जाती है. रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650 रोड प्रेजेंस के मामले में ज्यादा बेहतर साबित होती है. दरअसल, यह बाइक डबल सिलेंडर इंजन के साथ हेवी बॉडी में आती है, जो चलते समय रोड पर अन्य बाइकों से खुद को अलग बनाती है. हालांकि, Triumph Thruxton 400 भी अपने लुक्स के मामले में काफी बेहतर है. यह एक मॉडर्न बाइक है, जिसे राइड करते समय आपको प्रीमियमनेस का फील आता है. यह बाइक कुल 214 किलोग्राम के वजन के साथ आती है. 

पर्फॉमेंस के मामले में कौन बेहतर 

स्पोर्ट्स बाइक की पर्फॉमेंस आमतौर पर बेहतर होती हैं. इन दोनों बाइकों का पर्फॉमेंस भी काफी शानदार है. GT 650 में 648cc सीसी आता है, जो 47hp की पावर देने के साथ ही 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे तक है. इसके साथ ही साथ Thruxton 400 भी अच्छे खासे वेट के साथ एक हाई स्पीड मेनटेन करके चलने वाली बाइक है. हालांकि, भारी होने से रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650 रोड पर चलने में थोड़ी ज्यादा स्मूथ मानी जाती है. 

क्या है दोनों बाइकों का प्राइज? 

दोनों की कीमत की बात करें अगर तो रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650 3.50 लाख की कीमत के साथ शुरू होकर 3.78 लाख के टॉप मॉडल की कीमत तक जाती है. इसके साथ ही साथ Triumph Thruxton 400 आपको 2,76,383 के एक्सशोरूम प्राइज के साथ देखने को मिल सकती है. 

MORE NEWS