Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Royal Enfield Goan Classic 350 का अपडेटेड मॉल लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Royal Enfield Goan Classic 350 का अपडेटेड मॉल लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

अगर आप बुलेट बाइक खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अपनी गोअन क्लासिक बाइक के अपडेटेड वर्जन को हाल ही में लॉन्च कर दिया है. इसकी डिजाइन काफी क्लासी है, जिसे दूर से ही पहचाना जा सकता है. ये फ्लोटिंग राइडर सीट के साथ सिंगल-सीट बॉबर लेआउट के साथ आती है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 18, 2026 17:25:10 IST

Mobile Ads 1x1

Royal Enfield Goan Classic 350 2026: देश की दिग्गज मोटरसाइकिल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी बहुचर्चित गोअन क्लासिक 350 के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है. राइडर्स की सुविधा को देखते हुए नए मॉडल को कुछ नए एलिमेंट्स के साथ अपडेट किया गया है. 2026 के इस अपडेटेड मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.19 लाख रुपए है. हालांकि कंपनी ने इस बाइक की डिजाइन, डायमेंशन और हार्डवेयर में बदलाव नहीं किया है.

Royal Enfield Goan Classic 350 में क्या है नया?

रॉयल एनफील्ड ने गोअन क्लासिक 350 में असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच दिया है. इस नए मॉडल में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट पेश किया गया है. ये आपके फोनन को तेजी से चार्ज करने में मदद मिलेगी. जो लोग रोजाना बाइक का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए ये सुविधा काफी मददगार होगी. गोअन क्लासिक 350 की डिजाइन की बात करें, तो इस मोटरसाइकिल को दूर से ही पहचाना जा सकता है. ये फ्लोटिंग राइडर सीट के साथ सिंगल-सीट बॉबर लेआउट में आई है. इस बार के मॉडल में हैंडल बार काफी ऊंचे हैं. इसके साथ ही विजुअल हाइलाइट्स में व्हाइटवॉल एज-टाइप ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स मिल रहे हैं. साथ ही चॉपर-स्टाइल फेंडर, स्लैश-कट एग्जॉस्ट और मिड-एप हैंडलबार मिलते हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 के नए मॉडल में 349सीसी का इंजन दिया गया है, जो एयर-ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर है. ये इंजन 6100 rpm पर 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी रेंज कई और मॉडल की तरह 350 किलोमीटर है. इस बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

Royal Enfield Goan Classic 350 में कलर ऑप्शन

Royal Enfield Goan Classic 350 का नया मॉडल शेक ब्लैक और पर्पल हेज कलर ऑप्शन में आ रहा है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,19,787 रुपए है. हालांकि ये ट्रिप टील ग्रीन और रेव रेड वेरिएंट कलर में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत थोड़ी अलग है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,22,593 रुपए तय की गई है. 

MORE NEWS

 

Home > टेक – ऑटो > Royal Enfield Goan Classic 350 का अपडेटेड मॉल लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Archives

More News