Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber में से कौन सी बाइक है आपके लिए परफेक्ट, देखें कंपेरिजन?

Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber में से कौन सी बाइक है आपके लिए परफेक्ट, देखें कंपेरिजन?

Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber: रॉयल एनफील्ड और जावा की बाइक्स का भारत में बहुत ही क्रेज है. इनमें यहां पर कंपेरिजन किया गया है कि किस गाड़ी में कौन से फीचर हैं?

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 13, 2026 12:09:45 IST

Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का भारत में बहुत ही क्रेज है. Royal Enfield Goan Classic 350 को भी राइडर्स ने खूब पसंद किया है. 350 सीसी लाइनअप में पांचवीं बाइक है. इसके साथ ही यह इस लाइनअप में सबसे महंगी मोटरसाइकिल में से एक है. भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला Jawa 42 Bobber से है. दोनों ही गाड़ियां लगभग एक जैसी सुविधाओं के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं. यहां पर उनका कंपेरिजन देख सकते हैं.

ऐसे हैं दोनों के इंजन 

जावा 42 बॉबर में 334 cc का इंजन लगा हुआ है. इससे 30 bhp की पावर और 32.74 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. गोअन क्लासिक 350 में 349 cc सिंगल-ओवरहेड कैम मोटर फिट है. इससे 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क बनता है. यह जावा से 9 bhp और 5 Nm कम है. अगर बात की जाए दोनों मोटरसाइकिलों में लगे इंजन कैरेक्टर तो वे अलग-अलग है. रॉयल एनफील्ड के J-सीरीज इंजन में लंबा स्ट्रोक प्रदान किया गया, जबकि जावा में इंजन अधिक रेविंग वाला है. ग्राहकों को गोअन क्लासिक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल रहा है. तो 42 बॉबर में कस्टमर के लिए छह-स्पीड गियरबॉक्स प्रदान किया गया है. 

ब्रेकिंग सिस्टम को जानें

ब्रेकिंग के मामले में रॉयल एनफील्ड और जावा की गाड़ी में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क सेटअप मिल रहा है. जबकि, दोनों बाइक्स के रियर सस्पेंशन बिलकुल डिफरेंट हैं. गोअन क्लासिक 350 में ट्विन शॉक सेटअप लगा है तो वहीं, जावा 42 बॉबर में रियर मोनोशॉक प्रदान किया गया है. रॉयल एनफील्ड और जावा के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. लेकिन, रॉयल एनफील्ड में जावा के मुकाबले बड़ा डिस्क ब्रेक सिस्टम है.

दोनों के डायमेंशन लगभग एक समान

दोनों बाइक में सीटें तकरीबन एक जैसी ही हैं. दोनों की ऊंचाई में सिर्फ 1 सेंटीमीटर का अंतर है. जावा के मुकाबले रॉयल एनफील्ड की सीट थोड़ी सी ज्यादा ऊंची है और 25 मिमी ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है. इसके अलावा अगर फ्यूल टैंक की बात करें तो यह भी रॉयल एनफील्ड का बड़ा और भारी है.

जानें दोनों की कीमतें

अब बात आती है कीमत की, जिसकी हर ग्राहकों को सबसे ज्यादा चिंता रहती है. जावा बॉबर की बात करें तो इसकी कीमत 2.12 लाख रुपए से 2.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है. वहीं, रॉयल एनफील्ड गोआन क्लासिक 350 की एक्स शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपए से 2.38 लाख रुपए तक जाती है. हालांकि, इन कीमतों में समय के अनुसार उतार-चढ़ाव हो सकता है. इसका मतलब जावा को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. अब आपको तय करना है कि कौन सी बाइक आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

MORE NEWS

Home > टेक – ऑटो > Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber में से कौन सी बाइक है आपके लिए परफेक्ट, देखें कंपेरिजन?

Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber में से कौन सी बाइक है आपके लिए परफेक्ट, देखें कंपेरिजन?

Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber: रॉयल एनफील्ड और जावा की बाइक्स का भारत में बहुत ही क्रेज है. इनमें यहां पर कंपेरिजन किया गया है कि किस गाड़ी में कौन से फीचर हैं?

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 13, 2026 12:09:45 IST

Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का भारत में बहुत ही क्रेज है. Royal Enfield Goan Classic 350 को भी राइडर्स ने खूब पसंद किया है. 350 सीसी लाइनअप में पांचवीं बाइक है. इसके साथ ही यह इस लाइनअप में सबसे महंगी मोटरसाइकिल में से एक है. भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला Jawa 42 Bobber से है. दोनों ही गाड़ियां लगभग एक जैसी सुविधाओं के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं. यहां पर उनका कंपेरिजन देख सकते हैं.

ऐसे हैं दोनों के इंजन 

जावा 42 बॉबर में 334 cc का इंजन लगा हुआ है. इससे 30 bhp की पावर और 32.74 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. गोअन क्लासिक 350 में 349 cc सिंगल-ओवरहेड कैम मोटर फिट है. इससे 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क बनता है. यह जावा से 9 bhp और 5 Nm कम है. अगर बात की जाए दोनों मोटरसाइकिलों में लगे इंजन कैरेक्टर तो वे अलग-अलग है. रॉयल एनफील्ड के J-सीरीज इंजन में लंबा स्ट्रोक प्रदान किया गया, जबकि जावा में इंजन अधिक रेविंग वाला है. ग्राहकों को गोअन क्लासिक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल रहा है. तो 42 बॉबर में कस्टमर के लिए छह-स्पीड गियरबॉक्स प्रदान किया गया है. 

ब्रेकिंग सिस्टम को जानें

ब्रेकिंग के मामले में रॉयल एनफील्ड और जावा की गाड़ी में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क सेटअप मिल रहा है. जबकि, दोनों बाइक्स के रियर सस्पेंशन बिलकुल डिफरेंट हैं. गोअन क्लासिक 350 में ट्विन शॉक सेटअप लगा है तो वहीं, जावा 42 बॉबर में रियर मोनोशॉक प्रदान किया गया है. रॉयल एनफील्ड और जावा के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. लेकिन, रॉयल एनफील्ड में जावा के मुकाबले बड़ा डिस्क ब्रेक सिस्टम है.

दोनों के डायमेंशन लगभग एक समान

दोनों बाइक में सीटें तकरीबन एक जैसी ही हैं. दोनों की ऊंचाई में सिर्फ 1 सेंटीमीटर का अंतर है. जावा के मुकाबले रॉयल एनफील्ड की सीट थोड़ी सी ज्यादा ऊंची है और 25 मिमी ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है. इसके अलावा अगर फ्यूल टैंक की बात करें तो यह भी रॉयल एनफील्ड का बड़ा और भारी है.

जानें दोनों की कीमतें

अब बात आती है कीमत की, जिसकी हर ग्राहकों को सबसे ज्यादा चिंता रहती है. जावा बॉबर की बात करें तो इसकी कीमत 2.12 लाख रुपए से 2.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है. वहीं, रॉयल एनफील्ड गोआन क्लासिक 350 की एक्स शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपए से 2.38 लाख रुपए तक जाती है. हालांकि, इन कीमतों में समय के अनुसार उतार-चढ़ाव हो सकता है. इसका मतलब जावा को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. अब आपको तय करना है कि कौन सी बाइक आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

MORE NEWS