Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin: ऑटो सेक्टर के बाजार में Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin दोनों बाइकों की चर्चा बहुत तेज है. क्रूजर बाइक सेगमेंट टू व्हीलर बहुत ही दमदार सेगमेंट में आती है, जिनके इंजन, मॉडल और डिजाइन को काफी पसंद किया जाता है. यह दोनों बाइक आपको कम बजट में बेहतर परफोर्मेंस देती हैं. आइए देखते हैं, Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin के बारे में वस्तार से.
दोनों की कीमतों में कितना अंतर है?
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये से शुरु होकर लगभग 1.65 लाख रुपये तक जाता है. वहीं टीवीएस रोनिन के कीमत की बात करें तो यह 1.25 लाख रुपये से शुरु हो कर 1.60 लाख रुपये तक जाता है. मतलब दोनों में बहुत कम कीमतों का अंतर है.
किसका इंजन दमदार और बेस्ट है?
Royal Enfield Hunter 350
- 349 सीसी इंजन
- 20.2 बीएचपी की पावर
- 27 एनएम टॉर्क
- 5-स्पीड गियरबॉक्स
- वजन लगभग 181 किलोग्राम
TVS Ronin
- 225.9 सीसी
- ऑयल-कूल्ड इंजन
- 20 bhp पावर
- 19.93 एनएम टॉर्क
- 120 किमी/घंटा
फिचर्स और परफॉर्मेंस किसका बेहतर है?
Royal Enfield Hunter 350
- एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- ट्रिपर नेविगेशन
- डुअल-चैनल ABS
- USB पोर्ट
- LED टेल लैंप
TVS Ronin
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- डिजिटल डिस्प्ले
- टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
- राइडिंग मोड्स (अर्बन और रेन)
- स्लिपर क्लच
कौन सी बाइक बेस्ट है?
यदि आप रॉयल एनफील्ड ब्रांड वैल्यू को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो दमदार साउंड और रेट्रो लुक के साथ आप इसको खरीद सकते हैं. वहीं, यदि आपका फोकस बेहतर माइलेज पर रहता है तो मॉडर्न फीचर्स के साथ इस टीवीएस रोनिन बाइक को खरीद सकते हैं. यह यूजर फ्रेंडली बाइक है.