Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Salman Khan Shah Rukh Khan Car Collection: शाहरुख या सलमान, किसके पास हैं ज्यादा लग्जरी कारें? यहां देखें पूरी लिस्ट

Salman Khan Shah Rukh Khan Car Collection: शाहरुख या सलमान, किसके पास हैं ज्यादा लग्जरी कारें? यहां देखें पूरी लिस्ट

Salman Khan Shah Rukh Khan Car Collection: बॉलीवुड के दोनों दिग्गज एक्टर्स (सलमान खान और शाहरुख खान) को लग्जरी और मॉडर्न कारों का खूब शौक है. दोनों के पास कारों का जबरदस्त कलेक्शन है. इस स्टोरी में जानिये कौन है कारों के मामले में आगे.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 27, 2025 12:45:04 IST

Salman Khan Shah Rukh Khan Car Collection: बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान का जन्मदिन शनिवार (27 दिसंबर, 2025) को मनाया जा रहा है. देश-दुनिया में सलमान खान के फैन्स अपने-अपने अंदाज में अपने पसंदीदा एक्टर का जन्मदिन मना रहे हैं. इससे पहले सलमान ने अपना 60वां बर्थडे अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर सेलिब्रेट किया. इस पार्टी में संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, रणदीप हुड्डा, करिश्मा कपूर, संगीता बिजलानी, रकुल प्रीत और बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेसेस दिखाई दिए. इस पार्टी में क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे. इस स्टोरी में हम बताएं सलमान खान की लग्जरी कारों के बारे में और यह भी बताएंगे कि शाहरुख खान की तुलना में सलमान के पास अधिक कारें हैं या कम?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार शाहरुख खान और सलमान खान दोनों के पास लग्जरी कारों का काफिल है. सलमान खान महंगी और शानदार कारों के शौकीन हैं, जबकि शाहरुख खान के पास ज्यादा महंगी और वैरायटी की गाड़ियां हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख कान के पास BMW i8 के अलावा Rolls-Royce Cullinan, Bugatti Veyron और Bentley Continental GT गाड़ी है. 
वहीं, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के पास Mercedes-Benz GLE 43 AMG, Range Rover और BMW X6 जैसी महंगी कारे हैं. शाहरुख ने अपने दोस्त सलमान खान को एक Mercedes-Benz GLE 43 AMG भी गिफ्ट की है. इससे शाहरुख खान और सलमान खान की बॉन्डिंग का पता चलता है. 

सलमान खान के पास कारों का कलेक्शन 

  • BMW X6 & BMW M Series
  •  Audi (Q7, A8, RS7) 
  • Toyota Land Cruiser & Nissan Patrol 
  • Mercedes-Maybach GLS 600 
  • Mercedes-Benz GLE 43 AMG. इसमें 3.0-लीटर V6 इंजन है. यह  कार अपनी तेज रफ्तार के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
  • Range Rover SV LWB 3.0 Autobiography 

शाहरुख खान के पास हैं कौन-कौन सी कारें

  • BMW i8 
  • Rolls-Royce Phantom Drophead Coupe 
  • Mercedes-Benz S-Class & GLE: 
  • Range Rover Sport 
  • Rolls-Royce Cullinan Black Badge 
  • Bugatti Veyron 
  • Bentley Continental GT 

किसके पास हैं अधिक कारें

अगर सलमान खान से तुलना की जाए तो शाहरुख खान के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन अधिक महंगा और अधिक है. शाहरुख खान के पास Bugatti जैसी एक्सोटिक गाड़ियां हैं तो उधर सलमान के गैराज में स्पोर्टी SUVs और मर्सिडीज है.  शाहरुख खान की पसंद में सुपरकार्स और लग्जरी सेडान हैं तो वहीं सलमान खान की पसंद में परफॉर्मेंस SUVs और बुलेटप्रूफ गाड़ियां ज्यादा हैं. 

MORE NEWS