Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Galaxy S25 Ultra: इस साल सैमसंग गैलेक्सी के दो बेहतरीन फोन आपका ध्यान खींचने के लिए बाजार में तैयार हैं. पहला सैमसंग गैलेक्सी S25, जिसका हाई क्वालिटी कैमरा लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 7, जो फोल्डिंग और प्रोडक्टिविटी के लिए लोगों की पसंद बन रहा है. तो आइए जानते हैं, गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के खास कैमरी, फीचर्स, डिजाइन. इत्यादि के बारे में.
Samsung Galaxy Z Fold 7 पिछले सप्ताह बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन बहुत ही हल्का, पतला और बेहतर फोल्डेबल फोन बताया जा रहा है. इसके अलावा Samsung Galaxy S25 Ultra भी टॉप कैमरा क्वालिटी के लिए बेस्ट फोन है. ऐसे में कौन सा फोन आपको लेना चाहिए.
डिस्प्ले और डिजाइन
Samsung Galaxy Z Fold 7
- 8.9 mm फोल्ड करते समय
- 215g वजन के साथ बेहद पतला और हल्का
- बाहरी डिस्प्ले 6.5
- अंदर की स्क्रीन 8
- Dynamic AMOLED 2X,
- दोनों 120 Hz और 2600 nits ब्राइटनेस
Samsung Galaxy S25 Ultra
- 6.9 QHD+ OLED
- 120 Hz
- 2600 nits
- 218g
- 8.2 mm मोटाई
हार्डवेयर
Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy S25 Ultra के हार्डवेयर की बात करें तो दोनों फोन में 12 GB RAM मिलता है और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर. इसके अलावा दोनों में स्टोरेज का विकल्प बराबर दिया गया है. यह 256GB से लेकर 1TB तक स्टोरेज मिलता है.
कैमरा क्वालिटी
Galaxy S25 Ultra की बात करें तो क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200 MP मेन, 50 MP अल्ट्रा-वाइड, 50 MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 10 MP टेलीफोटो प्राप्त होता है. वहीं Galaxy Z Fold 7 देखें तो इसमें 50 MP पैरीस्कोप लेंस नहीं है, ट्रिपल कैमरा- 200 MP सेंसर्स, 12 MP अल्ट्रा-वाइड, 10 MP टेलीफोटो दिया गया है.
बैटरी
Samsung S25 Ultra की बैटरी 5000 mAh है, जबकि Galaxy Z Fold 7 की बैटरी 4400 mAh ड्यूअल बैटरी दी गई है.
चार्जिंग
Samsung S25 Ultra में 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस दिया गया है. Galaxy Z Fold 7 की चार्जिंग 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग है.