Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Samsung Galaxy S25 लेने पर जबरदस्त छूट, फटाफट कर लें बुक

Samsung Galaxy S25 लेने पर जबरदस्त छूट, फटाफट कर लें बुक

Samsung Galaxy S25 Discount Offer: अगर आप भी कम बजट में अच्छा और प्रीमियम फोन लेना चाहते है, तो Samsung लेकर आया है आपके लिए बेहद खास मौका.

Written By: shristi S
Edited By: Hasnain Alam
Last Updated: 2025-11-13 09:03:36

Samsung Galaxy S25 Discount Offer: अगर आप भी कम बजट में अच्छा और प्रीमियम फोन लेना चाहते है, तो Samsung लेकर आया है आपके लिए बेहद खास मौका. दरअससल Samsung Galaxy S25 पर इस समय 20 हजार रुपये तक की भारी छूट मिल रही है. Samsung अगले साल यानी 2026 में Samsung Galaxy S26 लॉन्च करेगा, जिसके चलते पहले की सीरीज पर Samsung भापी छूट दे रहा है. ऐसे में Samsung जैसे शानदार फोन लेने का आपके पास शानदार मौका है. 

कब हुआ था Galaxy S25 लॉन्च?

जानकारी के लिए बता दें कि, सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में गैलेक्सी S25 लॉन्च किया था। इसमें 6.2 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज से लैस है। यह एंड्रॉइड 16 पर आधारित वन UI 8 पर चलता है और इसमें कई AI फीचर्स हैं.

बैटरी और कैमरा क्वालिटी (Battery and Camera Quality)

अगर इस फोन के बैटरी और कैमरा क्वालिटी की बात करें तो,  फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफ़ी के लिए, गैलेक्सी S25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है. इसमें 4000mAh की बैटरी है जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कीमत (Price)

फोन की कीमत की बात करें तो,  सैमसंग ने इस फ़ोन को ₹80,999 में लॉन्च किया था, लेकिन अब यह अमेज़न पर भारी छूट पर उपलब्ध है. ₹17,309 की छूट के साथ, यह फ़ोन अमेज़न पर ₹63,690 में उपलब्ध है. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर ₹3,000 का कैशबैक भी मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत ₹60,690 हो जाती है। इस तरह कुल छूट ₹20,309 हो जाती है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?