Samsung Galaxy S26 series: सैमसंग की Galaxy S26 Series का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज के लीक से फोल्ड-बेस्ड डिजाइन और नए सॉफ्टवेयर फीचर्स के बारे में बहुत सारी चीजों का पता चला है. मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, Galaxy S26, Galaxy S26 plus, Galaxy S26 plus Ultra के फीचर्स और डिजाइन में काफी बदलाव आने वाला है. आइए जानते हैं, इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में,
Samsung Galaxy S26 का डिजाइन
Samsung Galaxy S26 सीरीज के डिजाइन में इस बार बड़ा बदलाव होने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक Galaxy S26, S26 plus और S26 Ultra में एक यूनिफाइड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है यानी इसमें कई कैमरे के बदले एक कैमरा मिलेगा. इसमें कई तरह के नए कलर विकल्प देखने को मिल सकता है.
AI पर ज्यादा जोर
फोन के प्रदर्शन के मामले में Samsung Galaxy S26 series काफी शानदार शामिल होने वाला है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चीपसेट देखा जा सकता है. और कुछ जगहों पर इसे Exynos 2600 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इस सीरिज में सेमसंग AI फीचर्स पर खास ध्यान देने वाला है, ताकि यूजर्स इसे ज्यादा स्मार्टली हैंडल कर सके.
कितनी हो सकती है कीमत?
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत में लोगों के लिए Galaxy S25 80,999 रुपये, S25 Plus के लिए 99,999 रुपये और S25 Ultra के लिए 1,29,999 रुपये की हो सकती है. इसकी यह कीमत ऑफिशियल नहीं है, असली कीमत लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी.