Samsung Galaxy S26: सैमसंग अपनी A, M और S जैसी अलग-अलग सीरीज को लेकर काफी पॉपुलर है. अब सैमसंग अपनी गैलेक्सी S26 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने यानि फरवरी में S26 सीरीज बाजार में उतारी जा सकती है. हाल ही में सैमसंग की इस सीरीज की लॉन्च डेट लीक हो गई है. टिप्स्टर Evan Blass ने हाल ही में अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्टर शेर किया है.
पोस्टर और ट्वीट के मुताबिक इवेंट का आयोजन 25 फरवरी को होगा. इस इवेंट में सैमसंग के फ्लैगशिप फोन आने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि यह सीरीज कई आधुनिक फीचर्स और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया जा सकता है.
फोन का लुक आया सामने
पोस्टर में Samsung Galaxy S26 लाइनअप के प्रमुख रंग का थोड़ा इशारा मिल रहा है. पोस्टर के बैकग्राउंड में एस26 लाइनअप का वायलेट यानि बैंगनी रंग देखने को मिल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी S26 लाइनअप को 25 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च से पहले S26, S26+ और S26 स्मार्टफोन्स का एक आइडिया मिल गया है, जिससे आप फोन के लुक को ध्यान में रखता हुए इसे खरीद सकेंगे.
No big surprise here, right? Galaxy S26 family + Galaxy Buds4 lineup launching 25 February. pic.twitter.com/op2gdZMpp3
— Evan Blass (@evleaks) January 29, 2026
किन फीचर्स के साथ आएगा गैलेक्सी एस26?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी एस26 सीरीज कई फीचर्स से लैस होकर मार्केट में उतरने जा रहा है. हालांकि, कंपनी द्वारा अभी तक इस सीरीज के फीचर्स को लेकर कई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन लीक के मुताबिक Galaxy S26 Ultra में 5x टेलिफोटो कैमर, जिसमें मेन लेंस 1.4 और टेलिशिफ्टिंग लेंस 2.9 के मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें 6.9 इंच की स्क्रीन और 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिल सकता है. Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ यह सीरीज आपको 12 जीबी रैम के साथ देखने को मिल सकता है.
S25 सीरीज के गिरे दाम
Galaxy S26 के अपडेट रिलीज होने के बाद से S25 सीरीज के दाम में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, कीमत को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. गैलेक्सी एस 25 सीरीज की शुरूआती कीमत अब 80,999 रुपये है.