Live
Search
Home > टेक – ऑटो > हर मिनट ब्लॉक और ट्रेस हो रहे मोबाइल, जिस संचार साथी ऐप पर हुआ हंगामा वहीं दे रहा समाधान, जानें कैसें करते है इसका इस्तेमाल

हर मिनट ब्लॉक और ट्रेस हो रहे मोबाइल, जिस संचार साथी ऐप पर हुआ हंगामा वहीं दे रहा समाधान, जानें कैसें करते है इसका इस्तेमाल

Sanchar Saathi Portal: डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संचार साथी ऐप को लेकर बड़ी जानकारी दी है, जिसमें मोबाइल हर मिनट 6 फोन ब्लाॉक कर रहा है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-13 23:02:15

Sanchar Saathi App: संचार साथी ऐप (Sanchar Sathi App) सिस्टम कुछ समय से काफी विवादों में रहा था. यह एक सरकारी ऐप और पोर्टल है जो आपको अपना खोया हुआ स्मार्टफोन रिकवर करने में मदद कर सकता है. आप इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपना स्मार्टफोन ब्लॉक भी कर सकते हैं. सरकार ने शुरू में सभी फोन पर इसका इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया था, लेकिन बाद में यह आदेश वापस ले लिया गया. लेकिन अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने इस ऐप को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है, (DoT) ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बड़ी जानकारी दी है. चलिए विस्तार से जानें पूरी खबर.

DoT ने X पर पोस्ट कर क्या जानकारी दी?

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट किया कि हर मिनट 6 मोबाइल ब्लॉक हो रहे हैं, 4 मोबाइल ट्रेस हो रहे हैं और हर 2 मिनट में 3 मोबाइल रिकवर किए जा रहे हैं. संचार साथी आपके मोबाइल सुरक्षा को तेज, सरल और भरोसेमंद बनाता है ताकि आपका डेटा और आपकी पहचान हमेशा सुरक्षित रहे.

संचार साथी का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?

  • संचार साथी ऐप और पोर्टल का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा सकता है:
  • आप इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपना खोया हुआ स्मार्टफोन ब्लॉक कर सकते हैं.
  • आप पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर इस्तेमाल हो रहे हैं.
  • आप IMEI नंबर का इस्तेमाल करके चेक कर सकते हैं कि आपका फोन असली है या नकली.
  • आप भारतीय नंबरों से आने वाली इंटरनेशनल कॉल की रिपोर्ट कर सकते हैं.
  • आप धोखाधड़ी वाली कॉल की रिपोर्ट कर सकते हैं.

ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

  • इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए, आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर ऐप सर्च करना होगा.
  • फिर आपको अपनी भाषा चुननी होगी। आप ऐप का इस्तेमाल इंग्लिश और हिंदी के साथ-साथ कई दूसरी लोकल भाषाओं में भी कर सकते हैं.
  • फिर अपना नाम डालकर रजिस्टर करें। इसके बाद, आप ऐप की सभी सेवाओं का फायदा उठा पाएंगे.

अपना खोया हुआ मोबाइल नंबर कैसे ब्लॉक करें?

  • अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है या खो गया है, तो आप इसे संचार साथी के ज़रिए ब्लॉक कर सकते हैं.
  • पोर्टल या ऐप पर जाएं। फिर “अपना खोया/चोरी हुआ मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक करें” पर क्लिक करें.
  • फिर “खोया/चोरी हुआ मोबाइल ब्लॉक करें” पर क्लिक करें.
  • अब आपको कई डिटेल्स देनी होंगी जैसे मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, फोन ब्रांड, मॉडल नंबर, कीमत, और फोन का बिल अपलोड करना होगा
  • आप अपनी रिपोर्ट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
  • ऐसा करने के लिए, आपको “रिक्वेस्ट स्टेटस चेक करें” पर क्लिक करना होगा.

MORE NEWS