Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Scorpio Classic या Bolero Neo? फीचर्स, कीमत और पावर में कौन है बेहतर

Scorpio Classic या Bolero Neo? फीचर्स, कीमत और पावर में कौन है बेहतर

Mahindra Scorpio Classic S vs Bolero Neo: यदि आप भी महिंद्र की गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और Scorpio Classic या Bolero Neo के बारे में सोंच रहे हैं तो यहां आप दोनों की तुलना देख सकते हैं.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 19, 2026 10:33:33 IST

Mobile Ads 1x1

Mahindra Scorpio Classic vs Bolero Neo: भारतीय बाजार में महिंद्रा की गाड़ियां अपने बेहतरीन प्रदर्शन और भरोसे के लिए जानी जाती है. और ऐसे में जब महिंद्रा के दो SUV सेगमेंट में चुनाव करने की बात आती है तो यह बहुत मुश्किल भरा काम हो जाता है. हाल ही में, भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को लॉन्च किया गया है. एक तरफ महींद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक तो दूसरी तरफ बोलेरो नियो है. यानी बोलेरो नियो की बेहतर माइलेज और किफायती दाम और स्कॉर्पियो क्लासिक की पावरफुल पर्फोर्मेंस और दमदार इंजन दोनों को देखने और समझने के बाद ही तय करें कि कौन सी गाड़ी आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर है.

इंजन और परफॉर्मेंस कैसा है?

Mahindra Scorpio Classic

  • 2.2 लीटर
  • एमहॉक टर्बो-डीजल
  • 4-सिलेंडर डीजल
  • 130 bhp और 300 Nm टॉर्क
  • 6 स्पीड का गियर बॉक्स

Bolero Neo

  • 1.5 लीटर
  • एमहॉक डीजल
  • 3-सिलेंडर डीजल
  • 98-100 bhp और 260 Nm टॉर्क
  • 5 –स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

डाइमेंशन कितना है?

Mahindra Scorpio Classic

  • 7-9 सीटर
  • लंबाई 4,456 mm
  • चौड़ाई 1,820 mm
  • हाइट 1,995 mm
  • व्हीलबेस 2,680 mm

Bolero Neo

  • 7 सीटर
  • लंबाई – 3,995 mm
  • चौड़ाई – 1,795 mm
  • हाइट – 1,817mm
  • व्हीलबेस – 2,680 mm

कीमत क्या है?

महिंद्रा बोलेरो नियो की एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये से 10.50 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है. वहीं Mahindra Scorpio Classic की कीमत 12.98 लाख रुपये से 16.70 लाख रुपये तक मीड साइज SUV उपलब्ध है.

बेहतर माइलेज किसकी है?

बोलेरो नियो की बात करें को 17.2 से 17.3 km/l का माइलेज प्रदान करती है, जो गांव और शहर दोनों जगहों के बहुत सुरक्षित है. वहीं अगर स्कॉर्पियो क्लासिक की बात करें तो यह करीब 14-16 km/l का माइलेज प्रदान करती है. यह ज्यादा पावर के कारण थोड़ा कम है. बोलेरो नियों की बात करें तो कम मेंटेनेंस खर्चों के साथ बेहतर माइलेज का विकल्प ऑप्शन मौजूद है. 

MORE NEWS

 

Home > टेक – ऑटो > Scorpio Classic या Bolero Neo? फीचर्स, कीमत और पावर में कौन है बेहतर

Archives

More News