Live
Search
Home > टेक – ऑटो > सितंबर 2025 में टाटा नेक्सन ने बनाया इतिहास! जानिए कैसे बनी भारत की सबसे पसंदीदा SUV

सितंबर 2025 में टाटा नेक्सन ने बनाया इतिहास! जानिए कैसे बनी भारत की सबसे पसंदीदा SUV

Tata Nexon: नेक्सन ने अकेले ही 22,500 से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर एक नया मासिक रिकॉर्ड बनाया. यह इसे टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल बनाता है. इसकी सफलता का बड़ा कारण इसका विविध इंजन विकल्प है, जो ग्राहकों को अपनी पसंद के अनुसार पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है.

Written By: Renu Renu Chouhan
Last Updated: 2025-10-03 18:50:06

सितंबर 2025 में टाटा मोटर्स ने अपने इतिहास में एक नया मुकाम हासिल किया है. कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन ने जबरदस्त बिक्री दर्ज की और टाटा मोटर्स की कुल पैसेंजर व्हीकल (PV) बिक्री का नेतृत्व किया. इस महीने टाटा ने घरेलू बाजार में कुल 59,667 और कुल मिलाकर 60,907 गाड़ियां बेचकर 47% सालाना वृद्धि दर्ज की. त्योहारों के सीजन और GST 2.0 की वजह से मांग में खास बढ़ोतरी देखने को मिली.

नेक्सन ने बनाया नया मासिक रिकॉर्ड
नेक्सन ने अकेले ही 22,500 से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर एक नया मासिक रिकॉर्ड बनाया. यह इसे टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल बनाता है. इसकी सफलता का बड़ा कारण इसका विविध इंजन विकल्प है, जो ग्राहकों को अपनी पसंद के अनुसार पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है.

क्वार्टरली परफॉर्मेंस में भी बढ़त
सितंबर 2025 तक टाटा मोटर्स का दूसरा वित्तीय तिमाही (Q2 FY26) प्रदर्शन भी शानदार रहा. इस दौरान कंपनी ने कुल 1,44,397 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 10% ज्यादा है. घरेलू बिक्री में 8% की वृद्धि हुई और निर्यात में 411% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी 59% बढ़कर 24,855 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो कुल बिक्री का 17% हिस्सा है.

नेक्सन के पावरट्रेन विकल्प
पेट्रोल: 1.2 लीटर Revotron टर्बो इंजन, 120 बीएचपी पावर के साथ. यह 5MT, 6MT, 6AMT और 7DCA ट्रांसमिशन में मिलता है.
डीजल: 1.5 लीटर Revotorq इंजन, 115 बीएचपी पावर और 260Nm टॉर्क के साथ. यह 6MT और 6AMT में उपलब्ध है.
CNG: 1.2 लीटर इंजन, 100 बीएचपी पावर और 170Nm टॉर्क, 6MT ट्रांसमिशन के साथ.
इलेक्ट्रिक (नेक्सन.ev): दो बैटरी विकल्प – 30kWh और 45kWh. बड़ी बैटरी वाला मॉडल ARAI प्रमाणित 489 किमी रेंज देता है, जबकि असली रेंज लगभग 350 किमी है.

यह विकल्प नेक्सन को भारत की उन बहुत कम कारों में से एक बनाते हैं, जिनमें एक ही नाम के तहत पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक सभी वर्जन उपलब्ध हैं.

टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन की अहमियत
टाटा नेक्सन की कीमत प्रतियोगी है और इसकी विभिन्न इंजन विकल्प ग्राहकों को अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुनने की आज़ादी देते हैं. इस वजह से नेक्सन न केवल कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अग्रणी है, बल्कि टाटा मोटर्स की पूरे पैसेंजर व्हीकल कारोबार की रीढ़ भी बन गई है. सितंबर 2025 की यह रिकॉर्ड बिक्री टाटा के बाजार में बढ़ते प्रभुत्व को साफ दिखाती है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?