क्या ये कोई टेक्निकल गड़बड़ी?
स्कैमर क्या जानना चाहते हैं?
वापस कॉल करना खतरनाक क्यों है?
अगर आपको कोई साइलेंट कॉल आता है और कोई आवाज नहीं आती है, तो उस नंबर पर वापस कॉल करने से बचें. वापस कॉल करने से आपको फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है या आपका नंबर स्कैमर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नंबरों की लिस्ट में शामिल हो सकता है.
साइलेंट कॉल की रिपोर्ट कैसे करें?
अगर आपको ऐसा कोई कॉल आता है, तो इसे नजरअंदाज न करें. आप इसकी रिपोर्ट सरकारी पोर्टल पर कर सकते हैं.
- sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज़ सेक्शन खोलें
- चक्षु ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब दिए गए ऑप्शन में से सही ऑप्शन चुनें, जैसे स्पैम या फ्रॉड
- जरूरी जानकारी भरें और शिकायत सबमिट करें