Live
Search
Home > टेक – ऑटो > लॉन्च हुई Skoda Kylaq, बेस वेरिएंट में भी मिलेगा ऑटोमेटिक ऑप्शन, फीचर्स में किए गए ये बदलाव

लॉन्च हुई Skoda Kylaq, बेस वेरिएंट में भी मिलेगा ऑटोमेटिक ऑप्शन, फीचर्स में किए गए ये बदलाव

स्कोडा ने कुशाक मॉडल के साथ ही काइलैक को भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने काइलैक के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं. अब कंपनी ने इसके सेकंड बेस वेरिएंट में भी ऑटोमेटिक (AMT) का ऑप्शन मिलेगा.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 21, 2026 14:47:18 IST

Mobile Ads 1x1

Skoda Kylaq New Variant Launch: स्कोडा ने बीते दिन अपनी बहुप्रतीक्षित कार स्कोडा कुशाक से पर्दा उठा दिया है. इसका बोल्ड लुक, स्टाइलिश डिजाइन और कई अन्य बड़े बदलाव किए गए हैं. कुशाक के मंच से ही कंपनी ने एक और अहम ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कोडा कायलाक की रेंज को बढ़ाते हुए नए वेरिएंट के बारे में भी खुलासा किया है. कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में भी बताया है. अब कायलाक लाइनअप में एक नया किफायती वेरिएंट Classic+ से जोड़ा गया है. 

वहीं हायर वेरिएंट में Prestige+ नाम का नया टॉप मॉडल भी पेश किया गया है. स्कोडा ने कायलाक के मिड वेरिएंट्स को ज्यादा फीचर लोडेड बनाने की भी घोषणा की है. इसके अलावा स्कोडा इस बेस्ट सेलिंग एसयूवी में एक और नया Sportline वेरिएंट लाने के बारे में भी जानकारी दी है. इस एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट सिग्नेचर और सिग्नेचर प्लस में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं. साथ ही इसके कलर पेलेट को भी अपडेट किया गया गया है.

स्कोडा कायलाक की कीमत

  • स्कोडा कायलाक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत अब 7.59 लाख रुपये से शुरू होकर 12.99 लाख रुपए तक जाती है. 
  • अब इस लाइनअप में स्कोडा क्लासिक की एक्स शोरूम कीमत 7.59 लाख रुपए है. ये बेस मॉडल मैनुअल है. 
  • इसके सिग्नेचर वेरिएंट की कीमत मैनुअल 9.43 है और इसके ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 10.43 लाख है. 
  • सिग्नेचर प्लस के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10.77 लाख रुपए है और इसके ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 11.77 लाख रुपए है. 
  • इसके प्रेस्टीज मॉडल के मैनुअल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.75 लाख रुपए है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 12.75 लाख रुपए है.

नए वर्जन की कीमत

बता दें कि कंपनी ने दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनमें क्लासिक प्लस और प्रेस्टीज प्लस का ऑप्शन है. क्लासिक प्लस वेरिएंट के मैनुअल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपए है. वहीं इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 9.25 लाख रुपए है. नए लॉन्च किए गए प्रेस्टीज प्लस के मैनुअल वर्जन की कीमत 11.99 लाख रुपए है. वहीं इसके ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 12.99 लाख रुपए है.

स्कोडा कायलाक के फीचर्स

क्लासिक प्लस में सिंगल पेन सनरूफ, ऑटो डिमिंग IRVM, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, कवर के साथ 16 इंच के व्हील्स दिए गए हैं. 
 सिग्नेचर प्लस को थोड़ा सा अपडेट किया गया है. इसमें रियर वाइपर और वॉशर के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए पैडल शिफ्टर्स को जोड़ा गया है.
वहीं नए प्रेस्टीज प्लस में प्रेस्टीज जैसे ही सारे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें केवल 6-वे पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं.

कलर ऑप्शन्स 

स्कोडा कायलाक एसयूवी कार में लावा ब्लू, कार्बन स्टील, डीप ब्लैक, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट कलर के ऑप्शन्स दिए गए हैं. इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी एक्सओ से है.

इंजन ऑप्शन

कार में  1 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये 115पीएस की पावर देता है और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं स्कोडा कायलाक के मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. वहीं इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 19.05 किलोमीटरर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.

MORE NEWS

Post: लॉन्च हुई Skoda Kylaq, बेस वेरिएंट में भी मिलेगा ऑटोमेटिक ऑप्शन, फीचर्स में किए गए ये बदलाव