Live
Search
Home > टेक – ऑटो > स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट होती है क्या? कब पुराना छोड़ नए की तरफ बढ़ें? जानें पूरी जानकारी

स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट होती है क्या? कब पुराना छोड़ नए की तरफ बढ़ें? जानें पूरी जानकारी

खाने पीने की चीजों की जिस तरह एक्सपायरी डेट होती है ठीक उसी तरह स्मार्टफोन की भी एक्सपायरी डेट होती है. स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट के बाद अगर आप उसको इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 9, 2025 09:44:52 IST

Phone Expiry Date: चाहे वह कुकिंग ऑयल हो या दवा, आपको ज़्यादातर प्रोडक्ट्स पर एक्सपायरी डेट मिलेगा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप सालों से जो फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी एक्सपायरी डेट क्या है? यह एक बहुत ही दिलचस्प सवाल है, क्योंकि हर कोई इसका जवाब जानना चाहता है.

फ़ोन के रिटेल बॉक्स पर सिर्फ़ मैन्युफैक्चरिंग महीना लिखा होता है, एक्सपायरी डेट नही लिखा होता है. फ़ोन की एक्सपायरी डेट पता करना मुश्किल है क्योंकि कंपनी इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं देती है.

फ़ोन की एक्सपायरी कई बातों पर निर्भर करती है

एंड्रॉइड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने कभी भी इस बारे में साफ तौर पर नहीं बताया है. लेकिन आपको अपना फ़ोन कितनी बार बदलना चाहिए, यह कई बातों पर निर्भर करता है. अगर आपका फ़ोन 3-4 साल पुराना है और आपको कंपनी से सिक्योरिटी अपडेट मिलना बंद हो गए हैं, तो ऐसे फ़ोन आसानी से हैक हो सकते हैं या स्कैमर्स उन्हें टारगेट कर सकते हैं, जिससे फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है.

कुछ कंपनी 3 साल तक अपडेट देती हैं, जबकि कुछ 5 साल तक देती है. उसके बाद फ़ोन पुराना हो जाता है. अगर आपका फ़ोन भी पुराना हो गया है और आपको कंपनी से अपडेट मिलना बंद हो गए हैं, तो इसका मतलब है कि यह आपका फ़ोन बदलने का सही समय है.

हाल ही में, X (पहले ट्विटर) पर लोग कह रहे हैं कि SBI Yono ऐप उनके Android 11 और पुराने वर्जन वाले फ़ोन पर काम नहीं कर रहा है. बैंक के ऑफिशियल हैंडल ने साफ किया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फ़ोन को अपडेट नहीं मिलते हैं, जिससे वे हमलों के लिए कमजोर हो जाते है.

Apple कब कर देता है iPhone को Obsolete?

क्या आप जानते हैं कि Apple को अपने पुराने फ़ोन को पुराना घोषित करने में कितने साल लगते हैं? अगर फ़ोन बंद होने के बाद 5 साल से ज़्यादा लेकिन 7 साल से कम समय बीता है, तो कंपनी ऐसे फ़ोन को विंटेज कैटेगरी में रखती है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?