Tata Punch Facelift Launch: भारत की सबसे जानी-मानी कार कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल, टाटा पंच को अपडेट किया है. इस माइक्रो-SUV को पहली बार फेसलिफ्ट किया गया गै और कई अपडेट के साथ इसे लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस फेसलिफ्ट में 6 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इनमें स्मार्ट, प्योर, प्योर प्लस, एडवेंचर, अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड प्लस एस शामिल हैं.
टाटा पंच फेसलिफ्ट की कीमत

एक्सटीरियर
2026 पंच फेसलिफ्ट में ज्यादातर पंच EV जैसा लुक दिया गया है. इसमें आधुनिक LED लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे पूरी तरह से प्रीमियम लुक देते हैं. फ्रंट बंपर को शार्प और सीधी लाइनों के साथ फिर से डिजाइन किया गया है, जिससे इसे पहले की पंच के गोल फेशिया की तुलना में ज्यादा सपाट और ज्यादा हॉरिजॉन्टल लुक मिलता है. साइड प्रोफाइललगभग पिछली बार की तरह ही है. इसमें साइड प्रोफाइल ज़्यादातर वैसी ही है.
बदला गया अलॉय का डिजाइन
इसमें पुरानी SUV वाली फील के लिए स्क्वेयर व्हील आर्च और मोटी बॉडी क्लैडिंग बरकरार रखी गई है. यह अभी भी 16-इंच अलॉय व्हील्स पर चलती है. हालांकि अलॉय का डिजाइन बदल गया है. इसमें पीछे की तरफ सबसे बड़ा बदलाव नई कनेक्टेड LED टेललैंप स्ट्रिप है जो टेलगेट पर चलती है. ये पहले के रैपअराउंड टेललैंप्स की जगह पर है जिससे पंच नेक्सन और हैरियर जैसी लगती है.
टाटा पंच फेसलिफ्ट कलर ऑप्शन्स
इस बार टाटा पंच कूर्ग क्लाउड्स, बंगाल रूज और प्रिस्टीन व्हाइट को अपने साथ लाती है.. वहीं कारमेल, डेटोना ग्रे और सियांटिफिक ब्लू शेड के साथ एक अनोखा अंदाज़ भी देती है.
कैसे हैं कार के फीचर्स
कार के फीचर्स की बात करें, तो ये पहले के मुकाबले बेहतर हैं. इस बार कार में फ्रीस्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो अब पतले बेज़ेल्स के साथ आता है. 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील नए टाटा मॉडल्स से लिया गया है. सीटें नई हैं और अपहोल्स्ट्री में वेरिएंट के आधार पर डुअल-टोन कलर स्कीम मिलती है. आगे और पीछे बैठने वालों को सेंटर आर्मरेस्ट मिलता है. हालांकि, पीछे के आर्मरेस्ट में कपहोल्डर नहीं हैं. लंबे लोगों को ध्यान में रखते हुए पीछे की सीटों को डिजाइन किया गया है. नई पंच में 366 लीटर का बूट स्पेस है, जबकि इसके CNG वेरिएंट में यह स्पेस कम होकर 210 लीटर हो जाता है.
इसके साथ ही डिग्री कैमरा, बलाइंड व्यू मिरर, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, सिंगल पेन सनरूफ दिया जा रहा है.इसके अलावा पंच फेसलिफ्ट में रियर वेंट्स के साथ ऑटो AC, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, मल्टी-ड्राइव मोड्स, पैडल-शिफ्टर्स (सिर्फ AMT के साथ), हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक्सटेंडेड थाई सपोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर टाटा पंच फेसलिफ्ट में ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे बेसिक फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही 6 एयरबैग्स, रेन सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटो हैडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
पंच फेसलिफ्ट का पावरट्रेन

क्या है नया?
अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें नया क्या है, तो इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो पंच ने नेक्सन से लिया है. यह बजट में कार खरीदने वाले और छोटी कार चाहने वाले लोगों को खुश करने के लिए काफी है. इस 120 PS यूनिट के साथ ड्राइविंग मजेदार होने वाली है.
साथ ही ऐसा अक्सर नहीं होता कि आपको CNG-ऑटोमैटिक कॉम्बो वाली कार मिले. टाटा ने अब पंच के CNG ऑप्शन के साथ AMT ट्रांसमिशन भी उपलब्ध करा दिया है, जिससे उन खरीदारों की जिंदगी आसान हो गई है जो सुविधा और कम रनिंग कॉस्ट दोनों चाहते हैं.
किन कारों से होगा मुकाबला
टाटा पंच ने 2021 में भारत में माइक्रो-SUV सेगमेंट की शुरुआत की थी. ये यह कहना सही होगा कि इस खास सेगमेंट में कोई भी दूसरी गाड़ी, जैसे कि Hyundai Exter, Citroen C3 या Maruti Ignis, अब तक पंच के आस-पास भी नहीं पहुंच पाई है. अगर वे ऐसा करने की सोच भी रहे थे, तो पंच ने अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाया है ताकि वह अपनी कुछ बड़ी गाड़ियों को टक्कर दे सके. टाटा पंच फेसलिफ्ट मारुति फ्रॉन्क्स, टोयोटा टेजर, निसान मैग्नाइट, रिनॉल्ट काइगर, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू को टक्कर देती है.