Live
Search
Home > टेक – ऑटो > भारत में Tesla का बड़ा कदम, गुरुग्राम में खोला पहला All In one Center, जानें पूरी सुविधा

भारत में Tesla का बड़ा कदम, गुरुग्राम में खोला पहला All In one Center, जानें पूरी सुविधा

Tesla India Launch: गुरुग्राम में टेस्ला ने पहला ऑल इन वन सेंटर शोमरुम खोला है. आइए विस्तार से जानें इस पूरे खबर के बारे में.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-27 15:30:13

Tesla Gurugram All In One Center: भारत में टेस्ला (Tesla) ने गुरुवार को बड़ा कदम रखते हुए हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में पहला ऑल इन वन सेंटर (All In one Center) शुरू किया है. ये सारी सुविधा आज से ग्राहकों के लिए खोल दी गई है, इसमें कार खरीदने से लेकर कार सर्विसिंग, डिलीवरी और चार्चिंग तक सभी जरूरी सुविधाएं एक ही जगह मुहैया करवाई जाएगी. यह सेंटर खोल कर टेस्ला ने भारत के EV मार्केट में एक बड़ा कदम बढ़ाया है. ऐसे में आइए विस्तार से जाने पूरी खबर. 

टेस्ला मॉडल की फैसिलिटी

यह नया ऑल-इन-वन सेंटर कस्टमर्स को कई तरह की सर्विस देता है, जिससे वे ज़रूरत पड़ने पर अपनी टेस्ला कार खरीद, सर्विस और चार्ज कर सकते हैं. ये सभी सर्विस एक ही जगह पर मिलने से, कस्टमर्स को अब कई जगहों पर जाने की ज़रूरत नहीं है. कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि कस्टमर्स इस सेंटर पर टेस्ला मॉडल Y की टेस्ट ड्राइव कर पाएंगे. यह सेंटर गुरुग्राम में नॉर्थ इंडिया में मॉडल Y की बढ़ती डिमांड के कारण बनाया गया है. इससे न केवल ज़्यादा कस्टमर्स अट्रैक्ट होंगे बल्कि इंडिया में टेस्ला की EV प्रेजेंस भी मज़बूत होगी.

टेस्ला का इंडिया डेब्यू

टेस्ला ने जुलाई 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, टेस्ला मॉडल Y के लॉन्च के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री की. अभी, यह मॉडल इंडिया में सेल पर है, और कंपनी इसके साथ मार्केट में अपनी प्रेजेंस मज़बूत कर रही है.

टेस्ला मॉडल Y फीचर्स

टेस्ला मॉडल Y को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर पेश किया गया है. इसमें 15.4 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग और टिंटेड ग्लास रूफ जैसे फीचर्स हैं. ये सभी फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में काफी आकर्षक और हाई-टेक बनाते हैं. मॉडल Y दो रेंज ऑप्शन में उपलब्ध है एक स्टैंडर्ड मॉडल जिसकी रेंज 500 km तक है और एक लॉन्ग-रेंज मॉडल जिसकी रेंज 622 km तक है. भारत में मॉडल Y की शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि लॉन्ग-रेंज मॉडल की कीमत ₹67.89 लाख (एक्स-शोरूम) है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?