Live
Search
Home > टेक – ऑटो > सेकेंड हैंड कार लेने से पहले इन 4 बातों का जरूर लगाएं पता, संतुष्ट होने के बाद ही लें गाड़ी

सेकेंड हैंड कार लेने से पहले इन 4 बातों का जरूर लगाएं पता, संतुष्ट होने के बाद ही लें गाड़ी

अगर आप पुरानी कार की डील करने जा रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि पुरानी कार लेते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. चलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको इस बारे में जानकारी देते हैं.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 28, 2026 18:12:45 IST

Mobile Ads 1x1

Things to keep in mind while buying second hand car: कार लेना आज के समय में लोगों की जरूरत बनती जा रही है. कुछ लोग कार अपने शौक के लिए लेते हैं तो वहीं कुछ लोग अपना काम निकालने के लिए कार लेना पसंद करते हैं. जरूरी नहीं कि हर कोई ब्रैंड न्यू चमचमाती कार ही ले, बल्कि आज भी बहुत से लोग पुरानी कार लेने को ही ज्यादा वैल्यू फॉर मनी समझते हैं. यही कारण है कि पुरानी कारों की डील आज भी नई कारों की बिक्री से कम नहीं है. लेकिन, बहुत से लोग जानकारी का अभाव होने के चलते गलत पुरानी कार ले बैठते हैं.

अगर आप पुरानी कार की डील करने जा रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि पुरानी कार लेते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. चलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको इस बारे में जानकारी देते हैं. 

1. इंजन की जांच 

हममें से बहुत लोग पुरानी कार लेने से पहले इंजन और कार के मैकेनिक्स की जांच नहीं करते हैं. जबकि, हमें इंजन के लीकेज, तापमान और इंजन ऑयल की जांच करनी चाहिए. साथ ही मकेनिक द्वारा इस बात की पुष्टि भी कर लेनी चाहिए कि कार का इंजन कितनी बार खुला है. क्योंकि अगर इंजन ज्यादा बार खुला हो तो हो सकता है कि वह लंबे समय तक न चल पाए. 

2. कागजात की करें जांच 

अगर आप पुरानी कार ले रहे हैं तो कार की कागजी कार्यवाही अच्छी तरह से करनी चाहिए. ऐसे में आपको गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) और ओरिजिनल RC कार बेचने वाले व्यक्ति या डीलर से जरूर लेनी चाहिए. क्योंकि कागज पूरे नहीं होने से आपको चालान का सामना भी करना पड़ सकता है. 

3. एक्सीडेंट के बारे में करें पता 

एक्सीडेंट के बारे में पता करना पुरानी कार लेने का सबसे जरूरी पहलु है. क्योंकि कई बार लोग एक्सीडेंट करने के बाद अपनी कार को बेच देते हैं, जिसके बाद कार खरीदने वाला व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ता है. इसलिए कार लेने से पहले आपको उसके बंपर और दरवाजे आदि पर गैप चेक करना है साथ ही यह भी देखना है कि कहीं कोई डेंट तो नहीं लगा है. 

4. मीटर का लगाएं पता 

आपको कार लेने से पहले यह भी देखना है कि आप जो गाड़ी ले रहे हैं वास्तव में वह कितना चली है. कई बार मीटर लंबे समय से बंद रहता है इसलिए रनिंग का सटीक पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है. 

MORE NEWS

More News