TVS Raider 125 or Pulsar 125: गाड़ी या बाइक खरीदते समय हमेशा माइलेज को हमेशा ध्यान रखना चाहिए. कई बार खराब माइलेज वाली बाइक लेने के बाद उसपर पेट्रोल और मेंटेनेंस में अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है. माइलेज के लिए आमतौर पर 100 से 125 सीसी की बाइक लेना पसंद करते हैं. 125 सीसी में आने वाली बाइकें अच्छा माइलेज देती हैं. यही कारण है कि ज्यादा सीसी की बाइकें बनाने वाली कंपनियं भी अब 125 सीसी की बाइकों में डील कर रही हैं.
TVS Raider 125 or Pulsar 125: अगर आप 125 सीसी की अच्छी माइलेज वाली बाइक देख रहे हैं तो बजाज पल्सर और टीवीएस की रेडर को चुन सकते हैं. अब इन दोनों बाइकों को लेकर भी लोग काफी कंफ्यूज होते हैं. आइए जानते हैं इन दोनों में से ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है.
टीवीएस रेडर देती है इतना माइलेज
टीवीएस की रेडर को बाजार में उतरे हुए अभी ज्यादा साल नहीं हुए हैं, लेकिन अपनी पर्फॉमेंस के दम पर इस बाइक ने अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है. 125 सीसी का हल्का इंजन होने के चलते यह बाइक आपको 50 से 60 के बीच का माइलेज आसानी से देती है. 10 लीटर की पेट्रोल टैंक के साथ आने वाली यह बाइक ईको और पावर मोड में आती है, जो अलग-अलग माइलेज निकालकर देती हैं. हाइवे पर यह बाइक आपको 60 से ज्यादा का माइलेज भी निकालकर देती है.
बजाज पल्सर का माइलेज
पल्सर बजाज की काफी पुरानी बाइक है, जो पहले 150, 180 और 220 सीसी के इंजन के साथ आती थी. लेकिन, इंजन हेवी होने के कारण यह अच्छा माइलेज नहीं निकाल पाती थी. यही कारण है कि इस बाइक को अब 125 सीसी में लॉन्च किया गया है. 125 सीसी के इंजन में यह बाइक आपको 50 से 55 के बीच का माइलेज निकालकर देती है. हालांकि, रेडर के मुकाबले यह माइलेज थोड़ी कम है.
पर्फॉमेंस में कैसी हैं दोनो बाइकें?
दोनों बाइकों के पर्फॉमेंस की बात करें तो दोनों ही बाइकें अच्छी हैं. लेकिन, हल्का इंजन होने के कारण रेडर की एक्सेलेरेशन पावर ज्यादा अच्छी है. वहीं, टॉप स्पीड के मामले में पल्सर ज्यादा आगे निकल जाती है. रेडर 11.2 बीएचपी की पावर के साथ-साथ 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. वहीं, पल्सर 11.8 बीएचपी की पावर के साथ-साथ 10.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है.